21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली मीटर बदलने के नाम पर अवैध वसूली, खराब बताकर लेते है 500 रुपए

शहर में बिजली विभाग द्बारा इन दिनों शहर के सभी कॉलोनियों में कर्मचारियों को भेज कर बिजली मीटर की जांच कराई जा रही है। कुछ खराबी होने में उपभोक्ताओं को अवगत कराते हुए उसे बदलने का काम किया जा रहा है। लेकिन इसके आड़ में अब अवैध वसूली का खेल शुरू हो गया है।

2 min read
Google source verification

बिलासपुर. बिजली विभाग द्वारा मीटर चेकिंग की जा रही है। अच्छे खासे मीटर को विभाग द्वारा भेजे गए मीटर में खराबी, जलने और केबल बस्र्ट के नाम पर उसे रिजेक्ट करते हुए उपभोक्ता को बदलने के लिए कहा जा रहा है। इसके एवज में 500 रुपए लेकर अवैध वसूली की जा रही है। मामले की शिकायत नेहरू नगर डिविजन में की गई है। कार्यपालन यंत्री ने इसकी जांच कराने की बात कही है।

शहर में बिजली विभाग द्बारा इन दिनों शहर के सभी कॉलोनियों में कर्मचारियों को भेज कर बिजली मीटर की जांच कराई जा रही है। कुछ खराबी होने में उपभोक्ताओं को अवगत कराते हुए उसे बदलने का काम किया जा रहा है। लेकिन इसके आड़ में अब अवैध वसूली का खेल शुरू हो गया है। बिजली विभाग के कर्मचारी लोगो के घर पहुंच कर अच्छा खासा बिजली का मीटर को खराब बताकर उपभोक्ताओं को बदलने की बात कहते हुए 500 रुपए में पुराना मीटर निकाल कर नया मीटर बदल दिया जाता है।

मीटर बदलने वाले कर्मचारी से इसकी नियम के बारे में पुछा गया तो उन्होने कहा कि कई तरह से मीटर बंद हो जाता है। ऐसे में उसे बदला जा रहा है। नया कनेक्शन लगावाना है तो उसके लिए 6100 रुपए लगता है जबकि पुराना मीटर यदि जला रहता है तो उसे बदल कर नया लगाने पर 1800 रुपए लगेगा।

लेकिन मंगला अभिषेक विहार में 500 रुपए में ही बिजली का मीटर बदल रहे है। कम दाम पर मीटर कैसे बदल रहे है पूछने पर कर्मचारी ने कहा कि आधे दाम में सेटलमेंट कर बिजली का मीटर बदल देते हैं। वहीं अवैध बिजली मीटर की लगभग 20 से अधिक शिकायत नेहरू नगर डिविजन में उपभोक्ताओं ने की है।

अच्छे मीटर को खराब बताकर यदि बदला जा रहा है तो इसकी जांच कराकर कार्रवाही कराई जाएगी।
-अमर चौधरी, कार्यपालनयंत्री, नेहरू नगर डिविजन