बिलासपुर. बारिश से पहले नगर निगम द्वारा शुरू किए गए नाली और नालों की सफाई अभियान के शुरूआती दिनों में ही लोगों को परेशानी हो रही है। महर्षि रोड मंगला में तीन दिन पहले नाले से मलबा निकालकर नगर निगम ने पहले सड़क पर डंप कर दिया। तीनों दिनों से सड़क वनवे हो गई और मलबा उठाने गए जेसीबी चालक ने पूरे सड़क पर इसे फैला दिया। इसमें लोग फिसलकर गिरने लगे हैं।
बिलासपुर•May 26, 2023 / 07:27 pm•
KAMLESH RAJAK
Hindi News / Videos / Bilaspur / सफाई के नाम पर पहले मलबा सड़क पर उड़ेला, फिर उठाने के नाम पर पूरी सड़क में फैलाया , फिसलकर गिरने लगे लोग