21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, चांदी के गहने, साड़ी व नगद पुलिस किया बरामद

- आगामी विधानसभा की सुगबुआहट, चुनाव को प्रभावित करने वाले सामानों की धरपकड़ के लिए पुलिस का चेकिंग अभियान - 30 किलो चांदी के गहने, साडी, कपड़े व कार चालक से 6 लाख नगद पुलिस ने किया जब्त

3 min read
Google source verification
In view of the assembly elections, police launched a checking campaign

विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, चांदी के गहने, साड़ी व नगद पुलिस किया बरामद

बिलासपुर. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव को प्रभावित करने वाले लोक लुभावन सामानों की जब्ती के लिए जिला पुलिस बल ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान सिविल लाइन पुलिस ने महाराणा प्रताप चौक से 30 किलो चांदी के गहने, तखतपुर पुलिस ने 5 सौ से अधिक साडी व अन्य कपड़े, रतनपुर पुलिस ने बस से लावारिश साडी 248 नग व बेलगहना पुलिस ने कार सवार से 6 लाख नगद बरामद किया है।

छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने जिले से बाहर जाने वाले वाहनों की चेकिंग के आदेश दिए है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर शनिवार को बिलासपुर जिले में वाहन चेकिंग की शुरूआत हुई है। चेक पांइट में चुनाव को प्रभावित करने वाले लोक लुभावने समानो की धरपकड़ शुरू की गई। शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान महाराणा प्रताप चौक व राजिव गांधी चौक में सिविल लाइन पुलिस ने वाहनों की जांच के लिए चेकिंग पाइंट लगाया था।

चेकिंग के दौरान सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्या व टीम ने एक आर्टिका कार क्रमाक सीजी 10 एक्स 2100 की तलाशी ली। तलाशी के दौरान टीम को कार से 496 नग चांदी की पायल व 71 नग चांदी का करधन सेट लगभग 30 किलो वजनी मिला। कार चालक मोहित पिता दिलीप पटेल (21) निवासी कमल विहार रायपुर से चांदी के आभुषण के संबंध में पुछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नहीं मिला साथ ही चालक गहनों से संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने बताया कि जब्त चांदी के गहनों की कीमत लगभग 21 लाख रुपए है। पुलिस चांदी के गहनों को जब्त कर कार्रवाई कर रही है।

चेकिंग के दौरान तखतपुर पुलिस ने पकडा

तखतपुर पुलिस ने जूनापारा चौकी क्षेत्र के मोढे मार्ग पर ग्राम चोरहा नवागांव में चेकिंग पाइंट लगाया था। चेकिंग के दौरान तखतपुर पुलिस टाटा मैजिक क्रमांक सीजी 12 एएस 9822 से 149 नग साड़ी व 163 नग अन्य कपड़े कीमती करीबन 2 लाख 60 हजार माल जब्त किया, मैजिक चालक राजेश पिता द्वारिका (42) को हिरासत में लिया है।

कार से 248 नग साड़ी जब्त

तखतपुर पुलिस ने पाइंट चेकिंग के दौरान चोरहा नवागांव नाका स्थल पर बिलासपुर से लोरमी की जा रही कार सीजी 10 एवाय 2701 में 248 नग साड़ी जब्त किया है। जब्त साडी की कीमत लगभग 3 लाख रुपए है। साड़ी लेकर जा रहे कार चालक पवन पिता बलराम माखिजा (22) निवासी जूनापारा बिलासपुर साड़ी खरीदी को लेकर कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।

रतनपुर पुलिस ने जब्त की बस से लावरिश साड़ी

रतनपुर पुलिस ने पेंड्रा मरवाही मार्ग पर वाहन चेकिंग पाइंट लगाया था। वाहन चेकिंग के दौरान पुष्पराज बस से रतनपुर पुुलिस ने 2 सौ नग साड़ी कीमत करीब 1 लख रुपए को बरामद किया है।

बस की तलाशी के दौरान पुलिस को मिली साड़ी

कोटा पुलिस ने बिलासपुर से आ रही पुष्पराज बस से लवारिश साड़ी 161 नग कीमती लगभग 1 लाख 85 हजार का माल बरामद किया है। बस के चालक व कंडेक्टर से पूछताछ में साड़ी किस ने रखी इसकी जानकारी नहीं दे पाए।

बेलगहना चौकी ने पकड़ा 6 लाख

वाहन चेकिंग के दौरान बेलगहना चौकी पुलिस ने कार क्रमांक एमपी 4 जे ई 3339 वाहन की जांच के दौरान 6 लाख रुपए नगद मिला। 6 लाख रुपए के संबंध में ए सत्यनारायण प्रसाद निवासी विलास साई विला सागर जिला तिरुमलाईगिरी जिला हैदराबाद रुपए का हिसाब नहीं दे सका। पुलिस ने रुपए को जब्त कर ए सत्यनारायण प्रसाद से ट्रांजेक्शन का हिसाब मांगा है।

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार को जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना दस्तावेज के हो रहे समानों के परिवहन करने वालो से माल जब्त किया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी।

राहुल देव शर्मा, एएसपी