26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian girl dies in Dubai: दुबई से आई गोल्ड मेडलिस्ट बेटी की लाश तो फूट-फूटकर रो पड़े लोग, पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में हुआ हंगामा

दुबई में नौकरी(Job in dubai)करने गई होनहार बेटी का शव अबू धाबी में उसके पुराने किराए के मकान में मिला(Indian girl dies in Dubai)। जैसे ही उसका शव बिलासपुर पहुंचा तो लोगों की आंखे झलक पड़ीं

2 min read
Google source verification
Indian girl dies in Dubai in Suspicious Conditions

Indian girl dies in Dubai: दुबई से आई गोल्ड मेडलिस्ट बेटी की लाश तो फूट-फूटकर रो पड़े लोग, पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में हुआ हंगामा

बिलासपुर. दुबई में नौकरी(Job in dubai)करने गई होनहार बेटी का शव अबू धाबी में उसके पुराने किराए के मकान में मिला(Indian girl dies in Dubai)। जैसे ही उसका शव बिलासपुर पहुंचा तो परिवार सहित शहर के लोगों की आंखे झलक पड़ीं। पोस्टमार्टम(Post mortem)के दौरान सिम्स में परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने मामला संभाला और परिजनों को ढंाढस बंधाया एवं आरोपियों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडलिस्ट प्रीति चड्डा की अबूधाबी में 23 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत(Gold Medalist Daughter Death) हो गई। वह दुबई की मल्टीनेशनल कंपनी में एचआर विभाग में कार्यरत थी। तीन वर्ष पूर्व प्रीति का विवाह पायलट सिंधू घोष से हुआ था। प्रीति का पिछले 1 साल से दाम्पत्य जीवन विवादों में चल रहा था।


read more-पसंद नहीं आया चिकन तो पत्नी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, ससुराल वालों को भी नहीं छोड़ा फोन लगाकर दी भद्दी-भद्दी गालियां

इसकी जानकारी प्रीति ने बिलासपुर आने पर पिता प्राण चड्डा और परिजनों को दी थी। उस दौरान उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे, लेकिन प्रीति फिर से दुबई चली गई और कंपनी में नौकरी करने लगी। पति सिंधू ने उससे फिर से बात करने का प्रयास किया था, लेकिन वह अबूधाबी के मकान को छोड़कर दुबई के होटल में मासिक किराए पर रहने लगी थी।

read this-यहां सुरक्षित नहीं बेटियां, कांग्रेस नेता के चचेरे भाई ने सरेराह की नाबालिग लड़की से छेड़खानी

ईंद की छुट्टियों पर प्रीती शहर आई थी और पति से चल रहे तनाव की जानकारी देते हुए बताया कि सिंधु शराब पीने के बाद आपा खो देता है और मारपीट करता है। वापस दुबई जाने के बाद वह 23 जून को होटल से कपड़े लेने के लिए अबूधाबी स्थित घर गई थी, जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रीति की मौत की सूचना सिंधू ने फोन पर परिजनों को दी थी। प्रीति का शव पोस्टमार्टम के बाद भारत नहीं आया है। अधिवक्ता ने परिजनों को बताया कि सीआरपीसी की धारा 188 के तहत उन्हें अधिकार है कि प्रकरण की रिपोर्ट बिलासपुर में दर्ज कराई जा सकती है। केन्द्र सरकार से अनुमति मिलने पर आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कराने के बाद कार्रवाई की जा सकती है।