
जिपं भवन में लगी आग की सीईओ ने दी जानकारी, 20 लाख रु. का हुआ नुकसान
बिलासपुर . जिला पंचायत भवन के एक हिस्से में आग लगने और दस्तावेज जलने के मामले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल ने सामान्य सभा की बैठक में सदस्यों को कारणों की जानकारी दी। बताया कि इस आग से लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इन्वर्टर की बैटरी फटने के बाद आग सोफे में लगी और भवन में फैल गई। इस मामले को लेकर केवल एक सदस्य ने सवाल उठाएं कि सब कुछ जलने के बाद अग्निशमन यंत्र लगाने का कोई फायदा नहीं है। प्रश्नचिन्ह लगाया। सीईओ ने मॉडल गौठानों में पशुओं के लिए पैरा दान करने का आग्रह किया इस पर एक सदस्य ने सशर्त पैरा दान करने में दिलचस्पी दिखाई गई। तीन घंटे विलंब से शुरू हुई बैठक तीन घंटे तक चलीं।
सामान्य सभा की बैठक करीब साढ़े तीन माह बाद शुक्रवार को जिपं. सभाकक्ष में आयोजित की गई। यह बैठक दोपहर 12 बजे से होनी थी। लेकिन जिपं. सीईओ रितेश कुमार अग्रवाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरपी मंडल के गनियारी दौरे में साथ जाने से तीन घंटे विलंब से दोपहर 3 बजे प्रारंभ हुई। बैठक में सीईओ ने अपनी तरफ से पहल करते हुए जिला पंचायत भवन में आग लगने का ब्यौरा देकर सदस्यों को अवगत कराया गया। अग्रवाल ने बताया कि आग से लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। 85 फाइलें जली थी इनमें से जरूरत की सभी फाइलें फिर तैयार कर ली गई। चार कर्मचारी मामूली रुप से पीडि़त हुए थे। जिला पंचायत सदस्य अशोक सूर्यवंशी ने सवाल उठाया कि आग लगने और नष्ट होने के बाद भवन में अग्निशमन यंत्र लगाने का क्या औचित्य रहा। इस पर सीईओ ने कहा कि यह पहले होना चाहिए था पर अब व्यवस्था दुरुस्त की गई है।
सवाल पर दूसरे को श्रेय, क्षमा मांगी : सामान्य सभा की बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्य अशोक सूर्यवंशी ने सवाल किया कि सामान्य सभा की बैठक में सवाल वे उठाते है, उसका श्रेय दूसरे सदस्य अशोक कौशिक को दिया जाता है। वे पिछली बैठक के साथ ही हर पालन प्रतिवेदन में ऐसी गलती लगातार करने की बात कहीं। इस पर जिपं. सीईओ ने दोबारा ऐसी गलती नहीं होने की बात कहते हुए सदस्य सूर्यवंशी से क्षमा मांगी। ज्ञात हो कि अशोक सूर्यवंशी कांगे्रस समर्थित जिला पंचायत सदस्य है और पालन प्रतिवेदन में भाजपा समर्थित अशोक कौशिक के नाम से सवाल उठाने का जिक्र किया गया।
इन सदस्यों ने सवाल-जवाब किए : सामान्य सभा की बैठक में मस्तूरी के विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू, सदस्यों में रमेश कौशिक, जितेंद्र पांडेय , भारती माली, अशोक सूर्यवंशी आदि सदस्यों ने बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों से सवाल-जवाब किए।
इन मुद्दोंं पर हुई चर्चा : बैठक में पीएचई , वन विभाग, महिला एवं बाल विकास, कृषि , मनरेगा ,किसानों के फसल बीमा , प्रमाणित धान बीज ,लोक निर्माण विभाग आदि विषयों पर चर्चा की गई।
पैरा दान करने के लिए एक सदस्य सामने आया : बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने मॉडल गौठान के मवेशियों के लिए पैरा दान करने का आग्रह जिला पंचायत सदस्यों से आग्रह किया गया। लेकिन सदस्यों ने इस मामले में रुचि नहीं दिखाई । दोबारा पैरा दान करने और प्रत्येक सदस्य को एक-एक गौठान को गोद लेने का आग्रह किया गया। तब एक जिला पंचायत सदस्य रमेश कौशिक ने मुफ्त में पैरा देने पर सहमति दी पर खेत से पैरा उठाने और उसके परिवहन कर खर्च जिला पंचायत को वहन करने की बात कहीं । बाकी सदस्यों ने उनकी बातों को अनसुनी कर दी।
बांधी ने नरवा की तारीफ : बैठक के दौरान भाजपा विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने कांगे्रस सरकार की सुराजी गांव योजना में नरवा योजना की तारीफ की । उन्होंने कहा कि यह योजना बहुत अच्छी है। इसके क्रियान्वयन से लोगों को काफी फायदा होगा। लेकिन इसकी प्राथमिकताएं तय नहीं है।
Published on:
08 Jun 2019 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
