15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाप्रभु जगन्नाथ को भक्तों ने कराया स्नान

सोमवार की सुबह रेलवे क्षेत्र स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में स्नानदान पूर्णिमा का कार्यक्रम भक्तिभाव से किया गया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Jun 20, 2016

jagannath mandir

jagannath mandir

बिलासपुर
.सोमवार की सुबह रेलवे क्षेत्र स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में स्नानदान पूर्णिमा का कार्यक्रम भक्तिभाव से किया गया। सुबह से ही मंदिर में स्नानपूर्णिमा की विशेष पूजा की गई। भगवान का अभिषेक किया गया। भक्तों ने भगवान को 108 कलश जल से स्नान कराया। स्नान के बाद महाप्रभु का शृंगार व महाआरती की गई।


मंदिर में पुजारी पंडित गोविंद प्रसाद पाड़ी के मार्गदर्शन में पूजन कार्यक्रम किया गया। मंदिर समिति के उपाध्यक्ष केके बेहरा ने बताया कि स्नान पूर्णिमा रथयात्रा से संबंधित विधि है। भगवान साल भर दर्पण में स्नान करते हैं। लेकिन स्नान पूर्णिमा में जल से स्नान कराया जाता है। इस वजह से महाप्रभु बीमार हो जाएंगे। इस विधि के बाद दिन भर पूजा-अर्चना होगी। इसके बाद शाम में महाआरती व भजन किया जाएगा। मंगलवार से मंदिर का पट बंद हो जाएगा।