इतिहास में पहली बार विधिक सेवा प्राधिकरण मिनी माता बस्ती जरहाभाठा में जनोपयोगी सेवाओं जैसे बैंक सुविधा, डाकतार सुविधा, बिजली सुविधा, नगर निगम सुविधा एवं अन्य सुविधाओं से संबंधित मामलों के लिये राजीनामा के आधार पर त्वरित निराकरण किये जाने के उददेश्य से मोहल्ला लोक अदालत की शुरुआत की गई। स्थायी लोक अदालत जनोपयोगी सेवा न्याय आपके द्वार को चरितार्थ करते हुए मिनी माता बस्ती जरहाभाठा में पहला शिविर लगाया गया।इसमें विशेष रूप से स्वच्छता प्रणाली के संबंध में जोर दिया गया। देश में पहली बार न्यायालय अपने प्रांगण से बाहर आकर मोबाइल वैन में सज्जित कोर्ट रूम के माध्यम से न्याय दिए है। इस संबंध में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वधान में उक्त मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया गया।मोहल्ला लोक अदालत और उसमें मिलने वाली सेवाओं के संबंध में एडीजे पंकज कुमार जैन ने जानकारी दी है।