
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इन्होने किया शहर का नाम रोशन, जानिए ख्याति प्राप्त कत्थक नृत्यांगना कविता के बारे में
बिलासपुर. कविता चौपाटी से के तत्वावधान में शहर की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक नृत्यांगना कविता गुप्ता का सम्मान समारोह गुरुवार को होटल इंटरसिटी में किया गया। इस कार्यक्रम में शहर की साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक समितियों ने उनकी उपलब्धियों को सराहा और उन्हें सम्मानित किया। (kathak dancer photo) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल रहे। उन्होंने कहा कि कविता गुप्ता ने बिलासपुर का नाम रोशन किया है। (kathak dance form) वैश्विक स्तर पर प्रदेश को गर्व दिलाने के लिए उन्होंने उन्हें बधाई देते हुए टीम कविता चौपाटी से के इस आयोजन को सराहा। (kathakali dance) प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तवन ने कहा कि कविता गुप्ता ने जिस तरह अपने कला पर अपना ध्यान केन्द्रित कर उस मुकाम का पीछा किया। (kathak dance classes) वहां तक उनका पहुंचना हम सभी के लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीएमडी कॉलेज के चेयरमेन संजय दुबे ने कहा कि कविता ने हांगकांग और लंदन के बच्चों को कथक सिखाया। (facts ab Kathak thak dance) इस तरह उन्होंदेश विदेश में अपनी ख्याति प्राप्त कर हम सभी गौरवांवित है। इस दौरान कविताचौपाअी से के कवियों ने रचनाएं पढ़ी। इसके बाद कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। युवा गीत कवि नितेश पाटकर ने कविता चौपाटी से विषय के संदर्भ में बताया। (kathak dance steps) इसके बाद ज्योति शर्मा ने कविता चौपाटी से की ओर अभिनंदन पत्र का वाचन किया। (kathak dance in hindi) कार्यक्रम का संचालन अनु चक्रवर्ती ने किया। (kathak kathak dancer) कार्यक्रम में महापौर किशोर राय, सुनील वैष्णव, भूपेन्द्र बरेठ कला गुरु, प्रिंस भाटिया, केवल कृष्ण पाठक, राघवेन्द्र धर दीवान, आचार्य गिरधर शर्मा, कुमार पलाश, श्रीकुमार पांडे, नितेश पाटकर, पूर्णिमा तिवारी, ललित पुजारा, विजय छुरवानी, अमरनाथ सिंह, हेमंत परिहार ने अभिनंदन पत्र व मोमेंटो देकर ख्याति प्राप्त नृत्यांगना कविता गुप्ता का स्वागत किया। (kathak costume) कार्यक्रम में अनिता सिंह, यशवंत गोहिल, सरोज पाटकर, कमलेश पाठक, ज्योति शर्मा, पूजा पांडे, डॉ.उषाकिरण बाजपेयी सहित बड़ी संख्या में कला व साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे।
Published on:
09 Aug 2019 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
