11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कन्फ्यूज कलेक्टर: कब, कितने दिन में कौन बदल जाए पता नही

दो दिन में ही भू अभिलेख अधीक्षक व मस्तूरी एसडीएम बदल दिए गए

2 min read
Google source verification
कन्फ्यूज कलेक्टर: कब, कितने दिन में कौन बदल जाए पता नही

कन्फ्यूज कलेक्टर: कब, कितने दिन में कौन बदल जाए पता नही

बिलासपुर. जिला प्रशासन में कब किस दिन किस अधिकारी का प्रभार बदल जाए कोई ठिकाना नहीं है। कुछ इसी तर्ज पर जिले में प्रशासनिक फेरबदल हो रहा है। बीते बुधवार को जिन डिप्टी कलेक्टरों को प्रभार दिया गया था, वह शुक्रवार को फिर से बदल दिए गए। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने फिर जिले के डिप्टी कलेक्टरों के बीच नए सिरे से कामकाज का बंटवारा किया है। अब मस्तूरी की एसडीएम मोनिका वर्मा को बनाया गया है। वहीं भू-अभिलेख का प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर मनोज केशरिया को बनाया गया है। कलेक्टोरेट के आठ डिप्टी कलेक्टरों के बीच पुन: कार्यविभाजन किया गया है। इसमें बिलासपुर एसडीएम देवेंद्र पटेल के प्रभार में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है।
कलेक्टर डॉ. अलंग ने 4 सितंबर को डिप्टी कलेक्टर के बीच कार्य विभाजन किया गया। इस कार्य विभाजन के दो दिन बाद यानि 6 सितंबर को फिर इन डिप्टी कलेक्टरों के मध्य कामकाज का बंटवारा किया गया। इसमें दो दिन पहले भू अभिलेख की प्रभारी बनाई गईं डिप्टी कलेक्टर अंशिका पांडेय को हटा दिया गया। उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर मनोज केशरिया को भू अभिलेख का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह मस्तूरी की एसडीएम दिव्या अग्रवाल के स्थान पर डिप्टी कलेक्टर मोनिका वर्मा को बनाया गया है।

फेरबदल से अछूते
इस फेरबदल में एक डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र पटेल पर के प्रभार में हर बार कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। बाकी सभी डिप्टी कलेक्टर के विभागों में पखवाड़े भर में परिवर्तन के शिकार हुए है। बिलासपुर के एसडीएम देवेंद्र पटेल के प्रभार में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

कलेक्टोरेट में 8 डिप्टी कलेक्टर हुए
कलेक्टोरेट में अब आठ डिप्टी कलेक्टर हो गए है। इनमें देवेंद्र पटेल, दिव्या अग्रवाल, अंशिका पांडेय, मनोाज केसरिया, अवधराम टंडन , अमित गुप्ता , पंकज डाहिरे एवं अजीत कुमार पुजारी शामिल है।

अफसर - सौंपे गए प्रभार
देवेंद्र पटेल - बिलासपुर एसडीएम,डीएमएफ,सहायक अधीक्षक सामान्य,सांख्य लिपिक,रीडर टू कलेक्टर
दिव्या अग्रवाल - 20 सूत्रीय , स्वच्छ भारत मिशन, मुद्रा योजना,जन धन योजना,सिटीजन चार्टर ,शिकायत ,सभी आयोग
अंशिका पांडेय - सिटी मजिस्टे्रट-जीआरपी,आजाक,तोरवा,महिला,सिटी कोतवाली, वित्त,स्थापना आदि
मनोाज केशरिया - भू अभिलेख,भू अर्जन, राहत शाखा आदि
अवधराम टंडन- नजूल ,सिटी मजिस्ट्रेट- तारबाहर, सिरगिट्टी, कोनी सरकंडा ,सिविल लाइन थाना आदि
अमित गुप्ता- उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य व स्थानीय निर्वाचन
पंकज डाहिरे- चिप्स,लोकसेवा केंद्र , सीएसआर डीएमएफ सहायक नोडल अधिकारी आदि
अजीत पुजारी - सहायक अधीक्षक राजस्व,लोक सेवा गारंटी, समयसीमा बैठक आदि