बिलासपुर. सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप की तरफ से स्वर कोकिला लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन पुराना बस स्टैंड टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित होटल में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव यू मुरली राव सहित शहर के गणमान्य नागरिक, संगीत प्रेमी, गायक कलाकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि रविंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गाने देश में ही नहीं अपितु पूरे संसार में प्रसिद्ध है। म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर राकेश रोशन शाह ने कहा कि भारत देश के जितने भी महान गायक हैं, उनकी जन्मतिथि, पुण्यतिथि पर हमेशा उनको हम संगीत के माध्यम से याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। क्योंकि संगीत से दिल, दिमाग स्वस्थ रहता है। वही सगीत को सुनने वालों को भी देखा गया है की शारीरिक व मानसिक रुप से अपने आप को वे स्वस्थ पाते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मी शर्मा, श्रेया श्रीवास, भारती साहू, रानू चंद्राकर, संगीता श्रीवास, उषा यादव, बासु श्रीनिवास, नंदलाल रमानी, श्रवण कुमार यादव, पीवी श्रीनिवास, देवब्रत मिश्रा, रितेश भारत, आदि ने गानों की प्रस्तुति दी।