
3 दिन बाद बैंक खुले, 200 करोड़ का भुगतान निपटाने देर रात जमे रहे अधिकारी
बिलासपुर. बैंकों में २१ से २३ दिसंबर तक तीन दिनों के लगातार अवकाश के बाद सोमवार को बैंकों के ताले खुले। तीन दिनों के बाद बैंक खुलने से शहर के सभी प्रमुख बैंकों में सुबह १० बजे से ही भारी भीड़ जमा हो गई। एसबीआई मेन ब्रांच, कलेक्टोरेट से लेकर पीएनबी, इलाहाबाद, देना बैंक, कारपोरेशन बैंक समेत सभी शाखाओं में भारी भीड़ रही। चेक क्लियरेंस से लेकर नकदी जमा और पेंशनधारी ग्राहकों के बड़ी संख्या में बैंक पहुंचने पर बैंक प्रशासन को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। दिन भर धक्का-मुक्की की स्थिति निर्मित होती रही, सुरक्षा गार्डों को व्यवस्था बनाए रखने के लिए ज²ोजहद करनी पड़ी। बैंकों के पेंङ्क्षडग काम और करीब २०० करोड़ से अधिक के चेक क्लियरेंस समेत आरटीजीस का काम निपटाने के लिए अधिकारियों को देर रात तक शाखाओं में काम करना पड़ा। ज्ञात हो कि मंगलवार को क्रिसमस अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे और २६ दिसंबर को बैंककर्मियों ने एक बार फिर से हड़ताल की घोषणा की है। वेतन वृद्धि एवं अन्य मांगों को लेकर देश के २१ राष्ट्रीयकृत बैंकों एवं ६ ओल्ड एज प्राइवेट एवं ग्रामीण बैंकों द्वारा २१ दिसंबर को हड़ताल की गई थी। २२ दिंसबर को चौथा शनिवार और रविवार को अवकाश के कारण बैंक लगातार तीन दिनों तक बंद रहे। लगातार बैंक बंद रहने से करीब २०० करोड़ के चेक भुगतान के लिए अटक गए हैं। आने वाले दो दिनों तक बैंकों के एक बार फिर से बंद होने पर ३०० करोड़ से अधिक का भुगतान प्रभावित होने का आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि सरकार अगर नहीं चेती तो २६ दिसंबर को फिर हड़ताल करेंगे। उस दिन बैंक अधिकारियों के साथ कर्मचारी भी शामिल होंगे। करीब १० लाख कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल में शामिल होंगे।
तीन बैंकों के मर्जर का कर रहे विरोध
यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस ने देना बैंक, विजया बैंक औैर बैंक आफ बड़ौदा के मर्जर का विरोध करते हुए कहा है कि अगर सरकार ने तमाम बैठकों के बाद विलय के संबंध में सकारात्मक फैसला नहीं लिया है। मजबूरन २६ दिसंबर को देश के १० लाख बैंक अधिकारी ओर कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। सोमवार को मंगला की केनरा बैंक शाखा में यूएफबीयू के अधिकारियों ने जंगी प्रदर्शन कर विरोध जताया। सोमवार को विरोध प्रदर्शन करने वालों में एसबी सिंह, डीके हाटी, राजदेश रावत, जितेंद्र शुक्ला, कैलाश अग्रवाल, शरद बघेल, सौरभ त्रिपाठी. अमृता सिंह अनेक बैंक कर्मी शामिल थे।
Published on:
25 Dec 2018 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
