
Lions Club Gold received 26 awards
बिलासपुर लायंस क्लब द्वारा रीजन गुलमोहर एवं जैस्मिन के संयुक्त तत्वावधान में रीजन कॉन्फ्रेंस उत्सव कुटुंब का कार्यक्रम हुआ जिसमें लायंस क्लब गोल्ड को ३६ अवार्ड प्राप्त हुए। विगत 23 वर्षों से सेवा कार्यों में अपना योगदान दे रहा है इसमें लायंस क्लब गोल्ड परिवार को जैस्मिन के रीजन चेयरपर्सन लायन फरहीन चिश्ती द्वारा लायंस क्लब गोल्ड की श्रेष्ठ अध्यक्ष भामिनी शर्मा, श्रेष्ठ सचिव चुन्नी मौर्य, श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष लता गुप्ता को अवार्ड से सम्मानित किया गया। माइक्रो चेयरपर्सन लायन रीता बरसैया व लायन चंदा बंसल को भी सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से सम्मानित किया गया। गोल्ड क्लब के हेड मिनिस्ट्रेशन लायन शुभा सिंह को शानदार अवार्ड से सम्मानित किया गया। रीजन कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉक्टर लायन राजकुमार खेत्रपाल रहे।
व संचालन लायन नीरज अग्रवाल जी व जगदीश सलूजा जी के द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से किया गया आप दोनों का इतना अच्छा संचालन रहा कि सभी लायन सदस्य सुबह से शाम तक पूरे समय कार्यक्रम में शामिल रहे ।
रीजन कांफ्रेंस के द्वारा किए गए इस कार्यक्रम में डिस्टीक के गवर्नर लायन शैलेश अग्रवाल जी वाइस डि. गवर्नर प्रथम लायन सुधीर जैन जी ,द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजय अग्रवाल जी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रितीपाल बाली जी रीजन गुलमोहर के लायन परमजीत सलूजा जी जॉन चेयरपर्सन जास्मीन 2 की लायन संध्या पांडे जी गुलमोहर के जोन चेयरपर्सन 1 के शैलेश वाजपेई जी लायन उमेश मुरार का जी लायन गुंजन जी व लायन कृष्णा मित्तल जी जोन चेयरपर्सन उपस्थित रहे कैबिनेट सचिव लायन आशीष अग्रवाल जी रीजन जैस्मिन की सचिव रंजना भारती जी व अन्य क्लबो से आए हुए सभी पी एस टी व लायन सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही ।
Published on:
15 Mar 2024 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
