19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माह-ए-रमजान: नन्हें बच्चे अकीदत से कर रहे रोजा, देखें वीडियो !

मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा पर्व

less than 1 minute read
Google source verification
ramadan

माह-ए-रमजान: नन्हें बच्चे अकीदत से कर रहे रोजा, देखें वीडियो !

बिलासपुर . मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा पर्व पाक रमजान चल रहा है। जिसमें बड़ों के साथ बच्चे भी अकीदत से कठोर नियमों का पालन करते हुए रोजा रखते हुए खुदा की इबादत कर रहे हैं। रमजान में एक नेकी का 70 गुना शबाब मिलता है। इसलिए सभी कुरान शरीक भी पढ़ कर खुदा के प्रति विश्वास को प्रकट कर रहे हैं। तालापारा फैज नगर में रहने वाले मोहम्मद अनिश के घर में रमजान के पवित्र माह में बच्चे भी रोज रख रहे है। उनकी 13 की नन्हीं बेटी सानिया रिजवी व मोहम्मद जुबेर रिजवी का दस साल का बेटा शान रिजवी भी लगातार रोजे रखकर खुदा की इबादत कर रहा है। बच्चों ने अपने घर में मम्मी-पापा व दादा-दादी को हर साल रोजे रखते देखा और उन्हीं से प्रेरित होकर रोजे रखने की इच्छा जताते हुए इस बार पहले दिन से ही रोजे रखने शुरू किए। भीषण गर्मी के बाद भी बच्चे बड़ों की तरह ही नियमों का पालन कर पांच नमाज पढ़ते हुए दिन भर भूखे पेट रहकर खुदा की इबादत कर रहे हैं। रमजान का तीसरा असरा शुरू हो चुका है। जिसमें बच्चों ने 23वां रोजा बुधवार को पूरा किया।

उनके इस तरह खुदा की इबादत के भाव को देखकर घर वाले भी खुशी जाहिर कर रहे हैं। सुबह से शाम तक बच्चों का खास ख्याल रखते हुए उनको पाक महीना रमजान का महत्व भी बता रहे हैं।