7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Live Bilaspur Lok Sabha Election Result 2024: बिलासपुर में देवेंद्र यादव 123354 वोटों से पीछे

Live Bilaspur Lok Sabha Election Result 2024: छत्तीसगढ़ के 11 सीटों का लेकर गहमागमी जारी है। बिलासपुर लोकसभा सीट की गिनती जारी है। जिसमें बीजेपी आगे चल रही है

2 min read
Google source verification

Live Bilaspur Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के रिजल्ट अब सामने आ रहे हैं। कुछ ही घंटों में तस्वीर साफ हो जाएगी कि मोदी सरकार फिर से वापसी कर रही या फिर कांग्रेस गठबंधन की सरकार बन रही है। फिलहाल छत्तीसगढ़ के 11 सीटों का लेकर गहमागमी जारी है। बिलासपुर लोकसभा सीट की गिनती जारी है। जिसमें बीजेपी आगे चल रही है। जिसे देखकर ऐसा लग रहा है​ कि बिलापुर लोकसभा सीट में एक बार फिर मोदी लहर चल गया। बता दें कि कांग्रेस ने इस बार देवेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया और बीजेपी ने तोखन साहू को टिकट दिया। अंतिम रिजल्ट कुछ देर में सामने आ जाएंगे।

Bilaspur Lok Sabha Election Result 2024 Live Update

- देवेंद्र यादव लगातार पीछे चल रहे हैं। ताजा आंकड़े के अनुसार कांग्रेस 18429 वोटों से पीछे हो गए हैं।

- बिलासपुर लोकसभा सीट में कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव 3097 वोटों से आगे चल रहे हैं। अब तक देवेंद्र यादव को 13352 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के तोखन साहू को 10255 वोट मिले हैं।

- बिलासपुर लोकसभा सीट का पहला रुझान सामने आ गया है। पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया है। तोखन साहू आगे चले रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र पीछे चल रहे हैं। अभी डाक मत पत्रों की गिनती चल रही है।

चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी से नजर

मतगणना शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण के निर्देशन में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था होगी। जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। स्थानीय पुलिस सहित केंद्रीय सुुरक्षा बलों द्वारा चाक चौबंद-सुरक्षा की जाएगी।

न्यूनतम 17, अधिकतम 24 चरणों में वोटों की गिनती

डाक मतपत्रों की गिनती के आधा घण्टे बाद अर्थात साढ़े 8 बजे से ईवीएम मशीनों से गिनती का काम शुरू होगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल लगाए जा रहे हैं। न्यूनतम 17 और अधिकतम 24 चरणों में वोटों की गिनती का कार्य पूरा होगा।