25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोन एप डाउनलोड किए हैं तो सावधान, लोगों को ऐसे बना रहे शिकार, फंसकर दो ने किया सुसाइड, जानें पूरा मामला

CG News: लोन एप की आड़ में ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूली करने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं।

3 min read
Google source verification
लोन एप डाउनलोड किए हैं तो सावधान, लोगों को ऐसे बना रहे शिकार, फंसकर दो ने किया सुसाइड, जानें पूरा मामला

लोन एप डाउनलोड किए हैं तो सावधान, लोगों को ऐसे बना रहे शिकार, फंसकर दो ने किया सुसाइड, जानें पूरा मामला

बिलासपुर। CG News: लोन एप की आड़ में ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूली करने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में हर साल 4 सौ से अधिक लोग ऐसी ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में जिन्हें सहारा मिला वे बच गए, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या तक कर ली। पुलिस ऐसी धोखाधड़ी से बचने लगातार लोगों से अपील कर रही है, इसके बावजूद लोग फंस जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद खैरागढ़ में दो डीइओ, नए ने पुराने को प्रभार देने से किया इंकार

गूगल प्ले पर लोन एप संबंधी किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले उसकी टर्म एंड कंडिशन को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए कि लोन एप कम्पनी कहीं लोन लेने वाले से उसके मोबाइल का एक्सेस या डेटा इस्तेमाल करने की परमिशन तो नहीं मांग रही है। लोन कम्पनी की आड़ में कुछ लोग ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ आईडी एक्ट के तहत अपराध दर्ज हो सकता है। ब्लैकमेल करता है तो सीधे पुलिस से सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

गोपिका बघेल, साइबर फोरेंसिक एक्सपर्ट

यह भी पढ़ें: CG Election 2023 : एक भी नामांकन रद्द नहीं, खैरागढ़ विस में 11 प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव

एप के माध्यम से एक्सेस का खेल

एप लोन कम्पनी का एप ऐसा डिजाइन किया गया है कि जैसे ही उसे डाउन लोड करते हैं एप को रन कराने के लिए कुछ परमिशन मांगी जाती है। जैसे ही मोबाइल पर अलाऊ किया जाता है एप के माध्यम से लोन कम्पनी मोबाइल का एक्सेस अपने हाथ में ले लेती है। मोबाइल का फोन बुक, गैलरी व अन्य डॉक्यूमेंट सभी को साइबर ठग क्लोन बना कर रख लेते हैं। समय पर पैसे न पटने पर ब्लैकमेलिंग शुरू कर देते हैं।

यह भी पढ़ें: Navratri Puja 2023 : देवी मंदिरों में अष्टमी हवन आज, पदयात्रियों की संख्या घटी

भिलाई में पढ़ाई के दौरान युवक को खर्च के लिए 6 हजार रुपए की जरूरत थी। उसने फोन एप के माध्यम से लोन ले लिया। एप कम्पनी ने प्रोसेस के नाम पर 3 हजार काट कर 3 हजार दिए। युवक के रुपए आने में लेट हो गए, इस कारण वह लोन की राशि 7 दिन में नहीं चुका पाया। इसके बाद उसे प्रताड़ना भरे फोन आने लगे। अश्लील फोटो एडिट की हुई उसके परिजनों को मिलने लगी। युवक ने बताया कि उनके मन में आत्महत्या का विचार लगातार आने लगा। इस दौरान उनके माता-पिता ने उसे सम्हाला। युवक ने बताया कि अगर उसके माता-पिता ने मानसिक तौर पर मोटिवेट न किया होता तो शायद वह आज जिंदा न होता।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया में ज्यादा एक्टिव बन सकता है परेशानी का कारण, ऐसे हो रही ठगी, ये मामला जान उड़ जाएंगे होश

भिलाई निवासी 17 वर्षीय किशोर ने लोन एप से कुछ रुपए कर्ज बतौर लिया था। एप कम्पनी ने किशोर के मोबाइल से नंबर व फोटो को कॉपी कर उसके परिजनों को भेजने लगी। बदनामी व रोजाना के मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर किशोर ने छत से कूद कर डेढ़ साल पहले जान दे दी थी।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: राजनांदगांव से छह और डोंगरगढ़ से तीन नामांकन फार्म रद्द, सभी जगह भाजपा-कांग्रेस में सीधे मुकाबला की संभावना

बिलासपुर निवासी युवक ने बताया कि उसे लगभग 15 हजार की आवश्कता थी। लोन एप के माध्यम से उसे लोन मिल तो गया पर लोन कम्पनी ने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 7 हजार काट लिए और 7 हजार रुपए ही दिए। 7 दिन के बाद उसके पास गाली-गलौज भरे फोन आने लगे। युवक की मां, बहन, पिता व रिश्तेदारों के पास अश्लील फोटो भेजे जाने लगे। इस पर युवक खुदकुशी करने निकला। उसे परिजनों ने खोज लिया और उसकी जान बच गई। पीड़ित ने बिलासपुर साइबर सेल पहुंच कर शिकायत की थी।