
लोन एप डाउनलोड किए हैं तो सावधान, लोगों को ऐसे बना रहे शिकार, फंसकर दो ने किया सुसाइड, जानें पूरा मामला
बिलासपुर। CG News: लोन एप की आड़ में ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूली करने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में हर साल 4 सौ से अधिक लोग ऐसी ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में जिन्हें सहारा मिला वे बच गए, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या तक कर ली। पुलिस ऐसी धोखाधड़ी से बचने लगातार लोगों से अपील कर रही है, इसके बावजूद लोग फंस जा रहे हैं।
गूगल प्ले पर लोन एप संबंधी किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले उसकी टर्म एंड कंडिशन को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए कि लोन एप कम्पनी कहीं लोन लेने वाले से उसके मोबाइल का एक्सेस या डेटा इस्तेमाल करने की परमिशन तो नहीं मांग रही है। लोन कम्पनी की आड़ में कुछ लोग ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ आईडी एक्ट के तहत अपराध दर्ज हो सकता है। ब्लैकमेल करता है तो सीधे पुलिस से सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करानी चाहिए।
गोपिका बघेल, साइबर फोरेंसिक एक्सपर्ट
एप के माध्यम से एक्सेस का खेल
एप लोन कम्पनी का एप ऐसा डिजाइन किया गया है कि जैसे ही उसे डाउन लोड करते हैं एप को रन कराने के लिए कुछ परमिशन मांगी जाती है। जैसे ही मोबाइल पर अलाऊ किया जाता है एप के माध्यम से लोन कम्पनी मोबाइल का एक्सेस अपने हाथ में ले लेती है। मोबाइल का फोन बुक, गैलरी व अन्य डॉक्यूमेंट सभी को साइबर ठग क्लोन बना कर रख लेते हैं। समय पर पैसे न पटने पर ब्लैकमेलिंग शुरू कर देते हैं।
भिलाई में पढ़ाई के दौरान युवक को खर्च के लिए 6 हजार रुपए की जरूरत थी। उसने फोन एप के माध्यम से लोन ले लिया। एप कम्पनी ने प्रोसेस के नाम पर 3 हजार काट कर 3 हजार दिए। युवक के रुपए आने में लेट हो गए, इस कारण वह लोन की राशि 7 दिन में नहीं चुका पाया। इसके बाद उसे प्रताड़ना भरे फोन आने लगे। अश्लील फोटो एडिट की हुई उसके परिजनों को मिलने लगी। युवक ने बताया कि उनके मन में आत्महत्या का विचार लगातार आने लगा। इस दौरान उनके माता-पिता ने उसे सम्हाला। युवक ने बताया कि अगर उसके माता-पिता ने मानसिक तौर पर मोटिवेट न किया होता तो शायद वह आज जिंदा न होता।
भिलाई निवासी 17 वर्षीय किशोर ने लोन एप से कुछ रुपए कर्ज बतौर लिया था। एप कम्पनी ने किशोर के मोबाइल से नंबर व फोटो को कॉपी कर उसके परिजनों को भेजने लगी। बदनामी व रोजाना के मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर किशोर ने छत से कूद कर डेढ़ साल पहले जान दे दी थी।
बिलासपुर निवासी युवक ने बताया कि उसे लगभग 15 हजार की आवश्कता थी। लोन एप के माध्यम से उसे लोन मिल तो गया पर लोन कम्पनी ने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 7 हजार काट लिए और 7 हजार रुपए ही दिए। 7 दिन के बाद उसके पास गाली-गलौज भरे फोन आने लगे। युवक की मां, बहन, पिता व रिश्तेदारों के पास अश्लील फोटो भेजे जाने लगे। इस पर युवक खुदकुशी करने निकला। उसे परिजनों ने खोज लिया और उसकी जान बच गई। पीड़ित ने बिलासपुर साइबर सेल पहुंच कर शिकायत की थी।
Published on:
22 Oct 2023 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
