Navratri Puja 2023 : देवी मंदिरों में अष्टमी हवन आज, पदयात्रियों की संख्या घटी
राजनंदगांवPublished: Oct 22, 2023 12:31:46 pm
Navratri Puja 2023 : नवरात्रि के आठवें दिन आज देवी मंदिरों में अष्टमी हवन की तैयारी पूरी कर ली गई है ।


Navratri Puja 2023 : देवी मंदिरों में अष्टमी हवन आज, पदयात्रियों की संख्या घटी
खैरागढ़। Navratri Puja 2023 : नवरात्रि के आठवें दिन आज देवी मंदिरों में अष्टमी हवन की तैयारी पूरी कर ली गई है । शहर के रियासतकालीन दंतेश्वरी मंदिर परिसर, पुराना स्टैण्ड स्थित बम्लेश्वरी मंदिर, ईतवारीबाजार स्थित शीतला मंदिर, किलापारा के महामाया मंदिर, दाउचौरा के शीतला धाम, धरमपूरा स्थित शनि मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों में अष्टमी हवन दोपहर में किया जाएगा । देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योत जलवाए भक्तों के साथ साथ बड़ी संख्या में देवी भक्त भी अष्टमी हवन में शामिल होंगे। इसके लिए मंदिर परिसर में पंडाल सहित अन्य व्यवस्था बनाई गई है ।