
कौन सा चुनाव हारे थे भाजपा प्रत्याशी अरूण साव, कहां तक पढ़े और कैसे आए राजनीति में पढ़े पूरी खबर
बिलासपुर. बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र लगभग 30 साल से भाजपा का गढ़, 18 में से 7 चुनाव भाजपा जीत चुकी है, कांग्रेस के सामने है गढ़ भेदने की चुनौती। इस बार मुकाबला दिलचस्प है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही इस बार बिलासपुर में नए चेहरों को मैदान में उतारा है। भाजपा की बात करें तो यहां से पार्टी ने अरूण साव को टिकट दिया है। नीचे आप भाजपा प्रत्याशी की प्रोफाइल देखें।
प्रत्याशी- अरूण साव
पार्टी- भाजपा
शिक्षा- बीई, एलएलबी
प्रोफेशन- वकालत
राजनीति में कैसे आए- पार्टी और संघ के कार्य में परिवार के लोग जुड़े थे।
उपलब्धियां क्या हैं- छात्र हित में अनेक आंदोलन किए, जनसमस्याओं के मुद्दे उठाते रहे।
कभी मंत्री रहे हैं- कभी नहीं
कितने चुनाव लड़े हैं- एक जनपद सदस्य मुंगेली
कितने जीते-कितने हारे- पहली बार लड़े और हार गए
पार्टी में पद- पूर्व उप महाधिवक्ता
बिलासपुर लोकसभा के 10 बड़े मुद्दे
1बिलासपुर में शुरू नहीं हो रही हवाई सेवा, कई बार की जा चुकी है घोषणाएं, कोर्ट के निर्देश के बाद भी मामला अटका।
2किसानों को धान के बोनस व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का नहीं मिल रहा लाभ
3 उसलापुर रेलवे स्टेशन को बनाया जा रहा टर्मिनल लेकिन अपग्रेड करने के लिए काम नहीं पकड़ रहा तेजी, यात्री सुविधाओं पर काम नहीं।
4रेलवे का मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा पर आज तक नहीं हुआ अमल, देश में सबसे अधिक कमाई वाला जोन है बिलासपुर रेलवे जोन फिर भी उपेक्षित है।
5बिलासपुर में केन्द्र व राज्य सरकार की चिकित्सा संबंधी योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति बदहाल, आयुष्मान योजना से निजी चिकित्सकों ने खींचा हाथ, लोगों को लाभ नहीं।
6सिम्स में सुपर स्पेशलियटी हास्पिटल की नहीं रखी गयी नींव, बजट पहले से है मंजूर, लेकिन काम अटका।
7पेंड्रा-गौरेला को जिला बनाने के मामले में आड़े आ रही राजनीति, पहले भाजपा और अब कांग्रेस पीछे हट रही
8मुंगेली में नहीं हैं उच्च शिक्षा की बेहतर व्यवस्था, बड़े शासकीय कालेज की मांग की जा रही है लंबे समय से।
9 मुंगेली जिले के पुन्नू लाल मोहले 4 बार रहे सांसद लेकिन 1 सेंट्रल स्कूल तक नहीं
10कृषि उपज बढ़ाने के लिए चल रही सरकारी योजनाओं का नहीं मिल किसानों को लाभ, अरपा भैंसाझार सहित कई सिंचाई योजनाएं अब तक नहीं हो सकी पूरी, हजारों एकड़ खेतों को नहीं मिल पाता है सिंचाई का पानी
फैक्ट फाइल
लोकसभा क्षेत्र के कुल वोटर- 1621544
कुल विधानसभा क्षेत्र- 08
कितनी बार चुनाव हुए- 18
कौन कितनी बार जीता
भाजपा कांग्रेस अन्य
07 09 02
वर्ष 2014 लोकसभा में किसे कितने वोट
भाजपा कांग्रेस
561387 384951
Published on:
02 Apr 2019 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
