
BF बार बार बोलता था- चलो भाग चलें, बॉयफ्रेंड की इस हरकत से इतनी परेशान हो गई GF कि उठा लिए ये खौफनाक कदम
बिलासपुर. लव अफेयर (LOVE CRIME)में बॉयफ्रेंड से परेशान एक कम उम्र की लड़की ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि पूरा परिवार सदमे में आ गया है। प्रेमी युवती से बार-बार भागने का दबाव बना रहा था और लड़की मानसिक रुप से परेशान होने लगी थी। फिर उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Girlfriend commits suicide)जैसे कदम उठा लिया और फांसी पर झूल गई। मामले में पुलिस(bilaspur police)ने मर्ग जांच के दौरान युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 20 वर्षीय लड़की का गांव के ही दुर्गेशा साहू से प्रेम प्रसंग(LOVE CRIME)था। लड़की के मां-बाप बाहर रहते हैं। वह अपने भाई और भाभी के साथ रहती थी। विगत दिनों मानसिक रुप से परेशान युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (LOVE CRIME)कर ली थी। जांच में पुलिस को पता चला कि युवती का प्रेमी उसे बार-बार घर से भागने के लिए दबाव बना रहा था। प्रेमी की ये हरकतें उसे परेशान करने लगीं और उसने मौत को गले लगा (Girlfriend commits suicide) लिया था।
Published on:
29 Jul 2019 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
