13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट कार्ड में गड़बड़ी, जांच के घेरे में आया महादेव अस्पताल

मरीज के पास स्मार्ट कार्ड होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज के परिजन से पैसे ले लिए गए।

2 min read
Google source verification
CMHO Office

बिलासपुर. व्यापार विहार स्थित महादेव अस्पताल की जांच के लिए देर से सही सीएमएचओ ने जांच टीम बनाई है। यहां स्मार्ट कार्ड में गड़बड़ी का मामला सामने आया था, जिसकी जांच की जाएगी। जांच टीम का प्रभारी स्मार्ट कार्ड के प्रभारी सुजय मुखर्जी को बनाया गया है। सीएमएचओ ने मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। जांच रिपोर्ट मंत्रालय भेजी जानी है। तखतपुर के पास ग्राम गिरधौना के रामेश्वर सिंगरौल ने अपनी पत्नी ललिता को प्रसव के लिए 29 सितम्बर को सुबह जिला अस्पताल में भर्ती किया था। यहां से उसे सिम्स रेफर कर दिया गया। सिम्स की एक महिला डॉक्टर ने कहा, यहां इलाज की व्यवस्था ठीक नहीं है। महिला डॉक्टर ने उन्हें व्यापार विहार स्थित महादेव हास्पिटल ले जाने की सलाह दी। सिम्स से मरीज को महादेव अस्पताल भेज दिया गया। मरीज के पास स्मार्ट कार्ड होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज के परिजन से पैसे ले लिए गए। मामले की शिकायत सीएमएचओ कार्यालय में की गई। महादेव अस्पताल के खिलाफ जांच करने के लिए सीएमएचओ कार्यालय के अधिकारी पीछे हट रहे थे। पहले ये बहानेबाजी की जा रही थी, कि स्मार्ट कार्ड में पैसा खत्म हो गया था। जबकि 1 अक्टूबर से स्मार्ट कार्ड में 50 हजार रुपए आ चुका है।

सीएमएचओ के दबाव के बाद महादेव अस्पताल की स्मार्ट कार्ड की मशीन जब्त कर ली गई है। अब गड़बड़ी की जांच के लिए सीएमएचओ बीबी बोर्डे ने एक टीम गठित की है, जिसका प्रभारी डॉ. सुजय मुखर्जी को बनाया गया है। सीएमएचओ ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ और भी मामले हैं, जिसकी जांच करवाई जा रही है। गौरतलब है कि हाल में ही मंगला के दंत रोग क्लीनिक में भी स्मार्ट कार्ड में गड़बड़ी का मामला सामने आया था। इस पर वहां स्मार्ट कार्ड की सेवा ६ महीने के लिए बंद कर दी गई है।
होगी कार्रवाई : महादेव अस्पताल में गड़बड़ी की जांच करने के आदेश दिए गए हैं। अस्पताल से स्मार्ट कार्ड की मशीन जब्त कर ली गई है। जांच के बाद रिपोर्ट मंत्रालय भेजी जाएगी। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बीबी बोर्डे, सीएमएचओ बिलासपुर