21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

मल्लखम्ब खिलाडिय़ों ने कांस्य पदक पर पुन: कब्जा जमाया

छत्तीसगढ़ मलखंभ दल तृतीय स्थान प्राप्त कर कंास्य पदक पर कब्जा जमाया

Google source verification

बिलासपुर. उज्जैन में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में सर्वश्रेष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए 201.25 अंक अर्जित कर छत्तीसगढ़ के महिला एवं पुरुष खिलाडिय़ों ने टीम चैंपियन का खिताब अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया। इस बार सभी महिला एवं पुरुष खिलाड़ी के संयुक्त अंक जोड़कर पदक देने का नियम बनाया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ मलखंभ दल तृतीय स्थान प्राप्त कर कंास्य पदक पर कब्जा जमाया। कांस्य पदक विजेता बालको में मानू ध्रुवमोनू नेताम श्याम लाल पोटाई राकेश वरदा संतोष सोरी और रविन्द्र कुमार जबकि बालिका वर्ग मेंसरिता पोयामदुर्गेश्वरी कुमेटी संताय पोटाई, जयंती कचलाम, हिमांशी उसेंडी और शिक्षा दिनकर शामिल हैं। छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के संरक्षक एवं भूतपूर्व बीडीए अध्यक्ष अनिल टाह तथा उपाध्यक्ष राजा सरकार, कोषाध्यक्ष अनिल सिंह ने बिलासपुर से शुभकामनाएं दी हैं। यह जानकारी छग मलखंभ दल के महाप्रबंधक प्रेमचंद शुक्ला ने उज्जैन से दी है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8i4y64
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8i4y63
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8i4y5x
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8i4y5x
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8i4y5s