13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन्द्रीय जेल की वेबसाइट से पोर्न वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार

- केन्द्रीय जेल की वेबसाइट से करता था पोर्न वीडियो अपलोड - पुलिस ने केन्द्रीय जेल में बंद कैदी को किया गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
obscene Videos

obscene Videos

बिलासपुर. केन्द्रीय जेल में सजायाफ्ता बंदी द्वारा जेल की वेबसाइट से चाइल्ड पोर्नग्राफी वायरल किया गया था। मामले की जांच के बाद सिविल लाइन पुलिस ने केन्द्रीय जेल में बंद बंदी त्रिलोचन पिता दुलीचन्द्र देवांगन (36) को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार त्रिलोचन विशेष न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल करा दिया गया।

IG की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर रुपए मांगने वाले आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

सिविल लाइन थाना प्रभारी सनिप कुमार रात्रे बताया कि गृहमंत्रालय दिल्ली एनसीआरबी साइबर टीप लाइन की टीम ने केन्द्रीय जेल की वेबसाइट से चाइल्ड पोर्नग्राफी वायरल की जानकारी दी थी।

मामले में की जांच के दौरान पता चला की केन्द्रीय जेल में सजा काट रहे बंदी त्रिलोचन देवांगन पिता दुलीचन्द देवांगन (36) निवासी नीमचौक देवांगनपारा चांपा थाना चांपा ने अपने सजायाप्ता के दौरान कम्प्यूटर संचालित करने का कार्य दिया गया था।

मचा हड़कंप जब स्कूल में एक साथ इतने स्टूडेंट्स निकले कोरोना पॉजिटिव, जारी हुआ ये निर्देश

कार्य के दौरान ही केंद्रीय जेल बिलासपुर के आईपी नं 117,212, 234, 199 से 12 जुलाई 2020 को 7.25 बजे चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड किया गया था। मामले की जांच के बाद सिविल लाइन पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।