
Deadly attack: एमए अर्थशास्त्र की छात्रा हेमा सिंह ठाकुर पर जानलेवा हमला कर फरार हुए आरोपी योगेश साहू को तलाशने में कोटा पुलिस पूरी तरह नाकाम हुई है। आरोपी योगेश के घर व संभावित एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर पुलिस दबिश दे चुकी है, बावजूद इसके उसका सुराग नहीं लगा पाई। कोटा पुलिस की मानें तो आरोपी को पकड़ने हर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
पुलिस के अनुसार शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय की छात्रा हेमा सिंह ठाकुर पर घर जाने के दौरान योगेश साहू निवासी साजापाली खैरझीटी ने हमला कर घायल कर दिया। आरोपी योगेश ने छात्रा पर मुर्गा काटने वाले चापड़ से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या का प्रयास किया था। कोटा पुलिस ने कॉलेज के छात्र मनु राजपूत पिता राजकुमार राजपूत की शिकायत पर हत्या प्रयास की धारा के तहत अपराध दर्ज किया है। घायल हेमा की स्थिति अब सामान्य हो चुकी है।
छात्रा पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस हर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
तोपसिंह नवरंग, कोटा थाना प्रभारी
Published on:
06 Dec 2023 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
