26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 वर्षीय नासमझ बेटी के साथ युवक करता रहा गंदा काम, बढ़ता पेट दिखा तो परिजनों की उड़ गयी हवाईयां फिर…

बेबस पिता बोला क्या कलयुग आ गया है, मैने उस इंसान पर भरोसा किया और उसने हमारी पीठ पर ही छुरा घोंप दिया। मेरी बेटी पर ही गंदी नजर(Man raped minor girl)रखी और गलत काम किया

less than 1 minute read
Google source verification
Man raped minor girl for 6 months continuously in Chhattisgarh

14 वर्षीय नासमझ बेटी के साथ शादीशुदा युवक करता रहा गंदा काम, बढ़ता पेट दिखा तो परिजनों की उड़ गयी हवाईयां फिर...

बिलासपुर. क्या कलयुग आ गया है, मैने उस इंसान पर भरोसा किया और उसने हमारी पीठ पर ही छुरा घोंप दिया। मेरी बेटी पर ही गंदी नजर रखी और गलत काम किया, भगवान उसे माफ नहीं करेगा। ये शब्द उस 14 वर्षीय बेटी के पिता के हैं जिसे एक आदमी(man raped) ने अपनी हवस का शिकार बनाया और कम उम्र की लड़की को गर्भवती(Pregnant) कर दिया।

Read more-कम उम्र के प्रेमी जोड़ों को ये खबर झकझोर कर रख देगी, कैसे एक बॉयफ्रेंड ने नाबालिग लड़की के साथ अपनी हवस मिटाई, दोस्तों को परोसा फिर उतार दिया बाजार में

मामला छत्तीसगढ़ बिलासपुर के बिल्हा क्षेत्र का है। जहां आरोपी पवन गोस्वामी अपने एक परिचित के यहां रोज आना जाना करता था। गरीब परिवार के विस्वास का फायदा उठाकर आरोपी ने उस घर की 14 वर्षीय लड़की पर गलत नजर डाली और धीरे-धीरे उसे अपने प्रेम जाल में फसा लिया। मौका मिलते ही उसे लड़की की आबरू लूट ली और पिछले 6 माह से लगातार नाबालिग का दैहिक शोषण(man raped) करता रहा।

read more-दुबई से आई गोल्ड मेडलिस्ट बेटी की लाश तो फूट-फूटकर रो पड़े लोग, पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में हुआ हंगामा

इस बीच नाबालिग गर्भवती (Pregnant) हो गई। इस बात की जानकारी जब परिजनों को लगी तो बच्ची के माता पिता के होश उड़ गए। लड़की से पूछा गया तो लड़की ने आपबीती बयां कर दी। परिजन दौड़े-दौड़े पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत होते ही आरोपी फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।