
मंगला सड़क चौड़ीकरण की बधाएं खत्म,अब बनेगी 80 फीट चौड़ी सड़क
बिलासपुर. मंगला क्षेत्र जाने के लिए मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण का रास्ता अब साफ हो गया। इसमें बाधा बन रहे 46 लोगों के अतिक्रमण को नगर निगम ने आज हटा दिया है। डेढ़ किमी बचे सडक़ का काम अब शुरू होगा। नगर निगम द्वारा इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। क्षेत्रवासियों की बरसों पुरानी मांग को देखते हुए सरकार गठन के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी गई थी। पूर्व में यहां के रहवासियों ने सडक़ चौड़ीकरण के लिए अभियान भी चलाया था। ज्ञात है की मंगला के आगे भैंसाझार तक सडक़ निर्माण पूरा हो चुका है केवल मंगला बस्ती के अंदर डे? किलोमीटर का अतिक्रमण की वजह से बचा हुआ है,अतिक्रमण हटने के बाद निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है।
मंगला जाने के लिए रास्ते में पडऩे वाले आजाद चौक में घंटो जाम लगता है,संकरी सडक़ और चौराहा होने की वजह से चारों ओर गाडय़िों की लंबी लाइन लग जाती है। खासकर शाम के वक्त तो इस रास्ते से गुजरना जंग जीतने के सामान होता है और सडक़ किनारे ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने की वजह से बरसात में पानी भी भर जाता था। अब योजना के मुताबिक पेट्रोल पंप से आगे डे? किमी के हिस्से में निगम 80 फीट चौड़ी सडक़ के साथ फूटपाथ और नाली भी बनाएगी,जिससे यातायात भी सुगम होगा और पानी का भराव भी नहीं होगा। सडक़ निर्माण का कार्य जल्द शुरू करने निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया है।
46 अतिक्रमण को निगम ने हटाया - मंगला रोड में पेट्रोल पंप से लेकर आगे तिवारी कांप्लेक्स तक डेढ़ किलोमीटर के हिस्से में करीब 46 लोगों ने अपने घर और दुकानों के सामने 10 से 20 फीट तक का पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया हुआ था। सडक़ चौड़ीकरण के लिए इन अतिक्रमण को हटाना आवश्यक है,इसके लिए निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने सडक़ निर्माण एवं चौड़ीकरण के लिए कार्य योजना तैयार करने के और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। नगर निगम द्वारा सभी अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने नोटिस जारी किया गया था। निर्धारित समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाने पर आज नगर निगम द्वारा बड़े पैमाने पर दल बल के साथ सभी अतिक्रमण को हटाया गया। पूरे दिन भर चलें कार्रवाई में सडक़ चौड़ीकरण के लिए रास्ता अब साफ हो गया।
Published on:
03 Mar 2024 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
