scriptमरवाही उपचुनाव: 19 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, स्क्रूटनी आज | Marwahi Bypoll: 19 candidates filed nomination, scrutiny today | Patrika News
बिलासपुर

मरवाही उपचुनाव: 19 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, स्क्रूटनी आज

– कांगे्रस, भाजपा, जकांछ, गोंगपा, रागोंगपा समेत निर्दलीय उम्मीदवार शामिल- मरवाही उपचुनाव (Marwahi Bypoll): आज होगी नामांकन पत्रों की जांच

बिलासपुरOct 17, 2020 / 10:28 am

Ashish Gupta

marwahi_chunav.jpg
बिलासपुर. मरवाही विधानसभा क्षेत्र (Marwahi Bypoll) से 19 लोगों ने उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को होगी। कांगे्रस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद रहे। जनता कांगे्रस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी ने नामांकन पत्र जमा किया। इस दौरान कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी, विशंभर गुलहरे मौजूद रहे।

प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक 19 को, बनेगी भविष्य की रणनीति

इन लोगों ने नामांकन भरा
मरवाही विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वालों में आम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से पुष्पा कोर्चे, इंडियन नेशनल कांग्रेस से डॉ.कृष्ण कुमार ध्रुव , गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रितू पंद्राम, निर्दलीय सोनमती सलाम, भारतीय जनता पार्टी से डॉ. गंभीर सिंह, निर्दलीय प्रताप सिंह भानू, निर्दलीय अर्पण सिंह पैंकरा, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से डॉ.उर्मिला सिंह मार्को, भारतीय ट्रायबल पार्टी से वीरसिंह नागेश,शिवप्रसाद भानू, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे से अमित ऐश्वर्य जोगी,ऋचा जोगी, पुष्पेश्वरी तंवर, मूलचंद सिंह, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी से लक्ष्मण पोर्ते, निर्दलीय कल्याण सिंह करसायल, स्वाभिमान पार्टी से ओमकरण पोर्ते, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से गुलाब सिंह कंवर,शिवसेना से जयराज सिंह ओट्टी ने नामांकन दाखिल किया।

Hindi News/ Bilaspur / मरवाही उपचुनाव: 19 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, स्क्रूटनी आज

ट्रेंडिंग वीडियो