
हाईवे पर लूटपाट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। Crime News: मस्तूरी थाना क्षेत्र में आए दिन हाईवे पर डीजल चोरी एवं लूटपाट की घटना सामने आती रहती थी। मस्तूरी पुलिस काफी समय से वारदात को अंजाम देने वालों की तलाश में थी।
इसी बीच मस्तूरी थाना पुलिस को डीजल चोरी कर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी संजीत कुमार अनंत पिता लक्ष्मीनारायण अनंत (21) बुचीहरदी पहरीपारा थाना बलौदा, संजीव कुमार साण्डे पिता स्व मोहितराम साण्डे (27) बिरगहनी अमरपुर थाना बलौदा और युसुफ चन्द्राकर उर्फ भोला पिता अमृत चन्द्राकर (21) बिरगहनी तिलहापारा थाना बलौदा निवासी को गिरफ्तार किया है।
मस्तूरी पुलिस ने एंटी क्राइम कंट्रोल यूनिट एवं साइबर सेल के साथ मिलकर काम करते हुए डीजल की चोरी करने की नियत से लूटपाट करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। आरोपियों के कब्जे से घटना के लिए इस्तेमाल किए गए एक सफेद रंग के स्कार्पियों एवं सात नग जरिकेन डब्बा में भरा हुआ कुल 230 लीटर डीजल को जब्त किया गया है।
Published on:
23 Nov 2023 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
