19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अशोक वाटिका में बैठी मां सीता के रूप में भक्तों को दर्शन दिया माता सोलापुरी ने

श्रीश्रीश्री सोलापुरी माता पूजा समिति का आयोजन, सिरगिट्टी में चल रही माता की पूजा-अर्चना

2 min read
Google source verification
Chaitra Navratri

बिलासपुर . श्री सोलापुरी माता पूजा उत्सव में बुधवार का भक्तों ने माता को अशोक वाटिका में बैठी मां सीता के रूप का दर्शन किया। सिरगिट्टी स्थित पूजा स्थल में माता के रूप के दर्शन करते हुए भक्त सीता राम की जयकारे लगाते हुए भक्ति की। माता के आकर्षक स्वरूप का दर्शन करते हुए भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।
श्रीश्रीश्री सोलापुरी माता पूजा समिति की ओर से सिरगिट्टी में चल रहे पूजा में बुधवार को गिली हल्दी से माता सीता के रूप का दर्शन भक्तों को कराया गया। यहां माता सोलापुरी के पौराणिक कथा के अनुसार जब रावण ने माता सीता का अपहरण किया था तब संकटमोचन हनुमान जी ने माता सीता को अपनी अंगूठी दिखाकर अपना परिचय दिया। इसी रूप को पंडाल में प्रदर्शित कर भक्तों को दर्शन कराया गया। दक्षिण भारतीय विधि से पूजन करते हुए भक्तों ने माता से कृपा प्राप्त करने वरदान मांगा। इस अवसर पर एन गोविंद राजू, जी राजा राव, बी रामा राव, यू मुरली राव, के भवानी शंकर, एन रमनामूर्ति, डी सुरीबाबू, जी.इंगोले, गायत्री दुबे, सतनाम सिंह खनूजा, सुंदर सिंह, मनोज दुबे, भृगु अवस्थी, बलराम देवांगन, श्याम सुंदर तिवारी, राजाराम सुशील कुमार, पवन साहू, कविता सिंह, सुखपाल सिंह, सुशांत समांता, जे दमयंती, एस सूर्यकुमार, एमआर आनंद, जी गनपत राव, डीवीएस प्रसाद, के चिरंजीवी राव, अप्पा राव, गंगू राम साहू, थामेश पटेल, सुखपाल सिंह, सुशांत तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

निकाला गया लकी ड्रा: पूजन के दौरान भक्तों को कूपन बांट कर लकी ड्रा निकाला गया। जिसमें प्रथम कौशिल्या बोयर, द्वितीय देवमती बाई, तृतीय के विजया रही। जिन्हें कमेटी के सदस्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

शुक्रवार को होगी कुमकुम पूजा: पूजा स्थल में माता सोलापुरी के समक्ष शुक्रवार की सुबह ९ बजे से कुमकुम पूजन का आयोजन किया जाएगा। इसमें सुहागिनों द्वारा अपने सुहाग व संतान की मंगल कामना के साथ महिलाएं पूजन करेंगी।