13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापारियों ने खुद से दुकानों को बंद करने का समय किया तय, हर दिन शाम 5 बजे दुकानें बंद

एक सौ से अधिक किराना व्यापारियों ने शुक्रवार से शाम को 5 बजे दुकान बंद करने की पहल शुरू कर दी है। कोरोना संक्रमण के चलते शनिचरी बाजार व्यापारी संघ ने यह निर्णय लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
shop close

छत्तीसगढ़ के अब इस जिले में आज रात से 7 दिन के लिए लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

बिलासपुर. शनिचरी बाजार के एक सौ से अधिक किराना व्यापारियों ने शुक्रवार से शाम को 5 बजे दुकान बंद करने की पहल शुरू कर दी है। कोरोना संक्रमण के चलते शनिचरी बाजार व्यापारी संघ ने यह निर्णय लिया है। थोक बाजार व्यापार विहार के व्यवसायी भी स्वेच्छा से शाम 4 बजे दुकानें बंद कर रहे है।

कोरोना संक्रमण के तेजी से फैला के मद्देनजर संभाग का प्रमुख थोक व्यापार केंद्र व्यापार विहार में 1 व्यापारियों ने स्वस्फूर्त व्यापार करने का समय सीमित कर दिया है। व्यापार विहार में लगभग सवा तीन सौ दुकानें हैं। यहां के व्यापारियों ने दो सप्ताह पहले दुकानें खोलने और बंद करने की समय सीमा घटा दी है। व्यापार विहार में जो दुकानें सुबह 9.30 बजे से दोपहर 4 बजे तक व्यवसाय कर रहे हैं।

शनिचरी बाजार में खुदरा के लगभग एक सौ किराना दुकानें हैं। इन व्यापारियों ने शुक्रवार से दुकानें बंद करने का समय शाम 5 बजे निर्धारित किया है। यह निर्णय संघ ने कोविड 19 के संक्रमण को ध्यान में रखकर लिया गया है। हालांकि करीब दो दर्जन व्यापारी अपनी दुकानें तय समय पर बंद नहीं किए थे। सुबह दुकान खोलने का समय व्यापारियों की इच्छाओं पर छोड़ दिया है।

गोवर्धन दास वाधवानी, अध्यक्ष शनिचरी बाजार व्यापारी संघ

पवन वाधवानी, अध्यक्ष बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन व्यापार विहार, बिलासपुर