10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

किशोरी से देह व्यापार का मामला: बिलासपुर से जुड़े हैं सैक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह के तार, सरकंडा से हुआ दूसरा आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली पुलिस ने रविवार को किया था उसलापुर से सैक्स रैकेट चलाने वाली महिला को गिरफ्तार (woman involved in body trade business)

2 min read
Google source verification
Sex Racket

Sex Racket

बिलासपुर.़ सरकंडा थाना क्षेत्र से 17 वर्षीय किशोरी को 2 साल तक बंधक बनाकर देह व्यापार (forced sex) कराने वाला गिराहो के तार बिलासपुर से जुड़े हैं। रविवार को मामले में आरोपी महिला की उसलापुर से गिरफ्तारी के बाद मुंगेली पुलिस ने सोमवार को दूसरे आरोपी को सरकंडा से गिरफ्तार किया। मामले में 7 नामजद आरोपी अब भी फरार हैं।

जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय 1 किशोरी को काम दिलाने का झांसा देकर दिलप धामेचा सन 2017 में अपने साथ मुंगेली ले गया था। वहां उसने अपनी पत्नी अंशु पांडेय ,अज्जू आर्या, बंशी, छोटे गुड्डू, सोनिया, सूर्या , धर्मेन्द्र उर्फ धरमू, मुन्ना खान गोपी व काजल के साथ मिलकर किशोरी को डरा धमकाकर देह व्यापार में घकेल दिया था।

आरोपियों ने मिलकर किशोरी को 2 साल तक देह व्यापार कराया। आरोपियों के चंगुल से छूटकर पीडि़ता ने शिकायत मुंगेली पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने मामले में उल्टा पीडि़ता से मारपीट कर उसे थाने से भागा दिया था। पीडि़ता ने आईजी प्रदीप गुप्ता से शिकायत की थी। मामले में आईजी के आदेश के बाद मुंगेली कोतवाली पुलिस ने 27 जून को आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। मामले में आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ धरमू पिता मुरली भारती ने चकरभाठा रेलवे स्टेशन में 30 जून को ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली थी।

वहीं मुंगेली पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाली आरोपी महिला व ब्यूटी पार्लर संचालिका महिला उम्र 35 साल को 30 जून को उसलापुर से गिरफ्तार किया था। बाक्स दलाली के साथ-साथ किशोरी से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पकड़ाया मामले आरोपी मुन्ना खान की तलाश कर रही मुंगेली पुलिस को सूचना सूचना मिली कि आरोपी मुन्ना खान का असली नाम अफजल हुसैन अंसारी पिता अली हुसैन अंसारी (38 ) है। वह सरकंडा में रहता है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी अफजल को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में उसने बताया कि वह सैक्स रैकेट चलाने वाली उसलापुर निवासी महिला, दीपक धामेचा और अन्य लोगों के कहने पर ग्राहक उन्हें देता था। उसने पीडि़ता किशोरी के साथ कई बार दुष्कर्म चुका है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। बाक्स पांचवें दिन कराया पीडि़ता का कोर्ट में बयान मामले में अपराध दर्ज करने के बाद मुंगेली पुलिस ने पांचवें दिन सोमवार को पीडि़ता किशोरी का जिला न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष धारा 164 के तहत बयान कराया। पीडि़त किशोरी ने उसके साथ हुई घटना और आरोपियों द्वारा किए गए कृत्य की जानकारी न्यायाधीश को दी।