
बार-बार आते फोन से परेशान हो गई थी नाबालिग लड़की तो कैरोसीन डालकर खुद को लगा ली आग, मौत
बिलासपुर. लोरमी निवासी एक नाबालिग लड़की ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली(Minor girl committed suicide)। नाबालिग लड़की ने ये कदम इसलिए उठाया कि एक लड़का उसे बार-बार फोन करके परेशान कर रहा था और मिलने का दबाब बनाकर धमकियां दे रहा था। परेशान होकर लड़की ने घातक कदम उठा लिया।
युवक की धमकियों से तंग आकर किशोरी ने आग लगा ली। उपचार के दौरान सिम्स में उसकी बुधवार को मौत हो गई।
सिम्स पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के ग्राम लोरमी निवासी महज 16 साल की लड़की परिजनों के साथ ग्राम सेमरिया स्थित मनोज राजपूत के ईंट भ_े में मजदूरी करती थी। ग्राम सेमरिया में रहने वाला पप्पू बरेठ ने कुछ महीने पूर्व लड़की से बातचीत करना शुरू किया। उसने लड़की का मोबाइल नंबर लिया और उसे मिलने के लिए बुलाने लगा।
लड़की ने मिलने आने से इनकार किया तो वह मोबाइल पर कॉल कर उसे धमकी देने लगा था। 7 जून को पप्पू ने लड़की को मोबाइल पर कॉल कर धमकी दी थी। रात करीब 1 बजे अंजली ने खुदपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली थी। परिजन उसे लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किए थे। वहां से उसे सिम्स रेफर किया गया था। परिजन उसे 9 जून को सिम्स में भर्ती किया था। उपचार के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई(Minor Girl committed suicide )। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
Published on:
21 Jun 2019 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
