
नाबालिग गर्लफ्रेंड को बंधक बनाकर दो साल तक कराई जिस्मफरोशी, पैसों के लिए दोस्तों और रईसजादों को परोसी लड़की की इज्जत
. मुंगेली का मामला: आरोपियों का नाम छिपा रही पुलिस, आईजी ने की मदद
. झांसा दे झोंका जिस्मफरोसी में, वहां से भागी तो पुलिस से नहीं मिली मदद
बिलासपुर/मुंगेली. नाबालिग लड़की(minor girl)को पहले प्रेम जाल में फंसाने के बाद युवक ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2 साल तक बंधक(Kidnapped)बनाकर अपने साथियों के साथ मिलकर देह व्यापार(rape)कराता रहा। इतना ही नहीं अपने साथियों के साथ मिलकर पीडि़ता का दैहिक शोषण भी किया(Crime in Bilaspur)। आरोपी के चंगुल से छूटकर परिजनों के साथ शिकायत लेकर थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पीडि़ता ने आईजी प्रदीप गुप्ता से शिकायत कर कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी। आईजी के आदेश पर पुलिस ने 10आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। मुंगेली कोतवाली पुलिस के अनुसार बिलासपुर में रहने वाली रहने वाली एक नाबालिग लड़की को एक युवक ने पहले प्रेम जाल में फंसाया और नौकरी लगाने के नाम पर बिलासपुर से मुंगेली लाकर बंधक बना लिया। युवक ने पीडि़ता को एक मकान में बंधक बनाए रखा और देह व्यापार में धकेल दिया। विरोध करने पर युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीडि़ता को धमकाते हुए उसका दैहिक शोषण किया और देह व्यापार कराता रहा। कुछ दिनों पूर्व नाबालिग आरोपियों के चंगुल से भागकर परिजनों के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी।
परिजन उसे लेकर सरकंडा थाना गए। सरकंडा पुलिस ने उसे घटना स्थल मुंगेली क्षेत्र का होने का हवाला देकर मुंगेली भेज दिया। मुंगेली पुलिस उसकी शिकायत लेने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की। करीब 25 दिनों के बाद पीडि़ता आईजी प्रदीप गुप्ता से शिकायत करते हुए घटना की जानकारी दी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी।
आईजी ने मुंगेली एसपी व कोतवाली टीआई से मामले की जानकारी ली। आईजी ने थानेदार को फटकार लगाते हुए मामले में अपरध दर्ज करने के आदेश दिए। आनन-फानन में गुरुवार रात पुलिस ने मामले में कांग्रेस नेता के करीबी समेत 10 आरोपियों के खिलाफ धारा 373, 376, 34, 506, पोस्को एक्ट की धारा 4, 66 व एसटीएससी एक्ट की धारा 3, 2 के तहत अपराध दर्ज किया।
आरोपियों में कांग्रेस नेता के करीबी व रसूखदार शामिल
आरोपियों के नामों को कोतवाली पुलिस ने गोपनीय रखा है। इससे पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार आरोपियों में कांग्रेस नेताओं के करीबी व रसूखदार शामिल हैं। पुलिस आरोपियों को पूरा संरक्षण दे रही है।
बंधक बनाकर पीटा, देह व्यापार नहीं करने पर दी परिजनों को मारने की धमकी पीडि़ता ने बताया कि आरोपियों ने उसे देह व्यापार नहीं करने पर मारपीट करते थे। साथ ही परिजनों को जान से मारने की धमकी देते थे। उसके साथ आरोपियों ने पहले दैहिक शोषण करना शुरू किया। बाद मे ंउसे देह व्यापार मेंधकेल दिया। उसे मुंगेली जिले में अलग-अलग स्थानों पर रखकर लगातार देह व्यापार(Crime in Bilaspur)कराते रहे।
---आरोपियों का नाम गोपनीय रखा गया है क्योंकि नाम उजागर होने के बाद आरोपी फरार हो सकते हैं। इसलिए इसे गुप्त रखा गया है।
तेजराम पटेल, एसडीओपी
--पीडि़ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई जारी है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
सीडी टंडन, एसपी मुंगेली
Published on:
29 Jun 2019 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
