
चढ़ा इश्क़ का ऐसा सुरूर के नाबालिग को कॉलेज के बाहर से कर लिया किडनैप, बनने वाला था वकील लेकिन अब काटेगा जेल
बिलासपुर। शहर में शुक्रवार दोपहर एक संगीन मामला सामने आया जब गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (ggu kidnapping) में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर वहीं की एक छात्रा का अपहरण कर लिया। (love affair) पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद मुख्य आरोपी अपने मित्रों के साथ अब हिरासत में है।
आपको बता दें कि गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के विधि विभाग में पढ़ने वाले प्रशांत काटले ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसी विभाग की एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया। (bilaspur chhattisgarh crime news) आरोपी ने 2 साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई और लड़की को कॉलेज के बगल में स्थित पेट्रोल पंप के पास बुलाया। जैसे ही लड़की वहां पहुंची आरोपी ने उससे जबरदस्ती की और साथियों के साथ मिलकर सफेद swift dezire वाहन क्रमांक CG10AG8173 में उसे जबरदस्ती भरकर रतनपुर की ओर निकल गया। लड़की ने अपने आप को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन तीन युवकों के सामने उसकी एक न चली।
इस तरह चढ़े पुलिस के हत्थे: जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी मिली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रतनपुर मार्ग पर आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने सकरी इलाके में नाकाबंदी कर दिया और चारो तरफ से पुलिस की घेराबंदी के आगे आरोपी बेबस रहा और पकड़ा गया। (bilaspur kidnapping case) तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है और लड़की के शिकायत के अनुसार FIR कायम कर आगर की कार्यवाही की जा रही है।
एकतरफा आशिक है काटले: मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रशांत काटले लंबे समय से नाबालिग से प्रेम प्रसंग बनाना चाह रहा था। वह नाबालिग के लिए इतना पागल था कि कई बार लड़की के मना करने के बाद भी उसके पीछे पड़ा रहता था। (minor girl kidnap) यहां तक अपनी R15 bike में भी आरोपी ने लड़की का नाम और उसके जन्मदिन के अंकों का ही नंबर अपनी गाड़ी में लगवाया था।
इस कार में किया अपहरण -
Updated on:
09 Aug 2019 08:33 pm
Published on:
09 Aug 2019 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
