
मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह यूपीआई के माध्यम से करता था खाते से रुपए की चोरी
बिलासपुर. भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र से मोबाइल चोरी करने अंतरराज्यीय गिरोह के एक और आरोपी को सेंट्रल जेल रायपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मोबाइल चोर से पूछ में चोरी के मोबाइल की यूपीआई आईडी का लॉक खोल कर रुपए ट्रांजेक्शन करने का सनसनी खेज खुलासा हुआ। एकाउंट लॉक होने के बाद आरोपी मोबाइल को झारखण्ड, बिहार व पश्चिम बंगाल में बेच दिया करते थे। सिविल लाइन पुलिस मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने खुलासा करते हुए बताया कि पीड़ित मुकेश दुबे ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, चोरी हुए मोबाइल में डाउनलोड यूपीआई एप के माध्यम से किसी ने एकाउंट से रुपए का ट्रांजेक्शन किया है। शिकायत जांच पर से पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का, एक सहयोगी रायपुर केंद्रीय जेल में लूट के आरोप में सजा काट रहा है। सिविल लाइन टीम की टीम ने रायपुर जाकर आरोपी विकास कुमार पिता खदुमल नोनिया (महतो) (25) निवासी तीन पहाड़, बाबूनगर, थाना राजमहल जिला साहेबगंज झारखण्ड को रिमांड में लेकर बिलासपुर पहुंची। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि भीड भाड़ वाले एरिया से मोबाइल चोरी करने के बाद मौजूद एप का लॉक खोल कर यूपीआई के माध्यम से रुपए भी ट्रांजेक्शन कर रोजाना खर्च में उपयोग करता था। आरोपी से जब्त मोबाइल की एम में जांच करने पर लगभग 3 लाख 85 हजार रुपए के ट्रांजेक्शन का रिकार्ड मिला है। सिविल लाइन पुलिस गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर वारदात में शामिल गिरोह को पकड़ने अन्य राज्य रवाना होना का हवाला दे रही है।
जांजगीर चांपा से आकर करते थे चोरी
पूर्व में हुए खुलासे में पुलिस को गिरफ्तार किशोर व अन्य से पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी झारखंड से आकर जांजगीर चांपा में किराए का मकान लेकर रहते थे। ट्रेन से बिलासपुर व अन्य शहर जाकर भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में मोबाइल चोरी करने के बाद वापस जांजगीर चांपा लौट आते थे।
अंतररार्जीय मोबाइल चोरी में एक अब भी फरार
भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र से मोबाइल चोरी करने व यूपीआई आईडी से रकम ट्रांजेक्शन करने वाले गिरोह के अब तक पुलिस ने 4 सदस्य गिरफ्तार कर लिए है। वारदात में शामिल एक आरोपी अब भी फरार है, गिरफ्तार आरोपी के फरार आरोपी के छिपने के कुछ ठिकानों का पता चला है। सिविल लाइन टीम फरार आरोपी को गिरफ्तार करने जल्द टीम बनाकर रवाना होगी।
चोरी का मोबाइल बेचते थे बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल में
पूर्व में भी पुलिस की पूछताछ में खुलासा हो चुका है कि भीड़ भाड़ से चोरी मोबाइल को थोक रेट में आरोपी झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल में बेच दिया करते थे। मोबाइल चोरी के मामले में एंडराडय मोबाइल के 3 से 15 हजार व आई फोन के 45 हजार तक कीमत के अधार मिला करते थे। आरोपी इन चोरी के मोबाइल को नेपाल व बंगलादेश में खपाने का भी सुराग हाथ लगा है।
मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का एक फरार आरोपी लूट के मामले में केंद्रीय जेल रायपुर में बंद था। जांच के दौरान पता चलने र प्रोटेक्शन वारंट लेकर आरोपी थाने लाकर पूछताछ में यूपीआई एप से रुपए ट्रांजेक्शन का भी पता चला। आरोपी से पूछताछ के लिए 2 दिनों की रिमांड ली गई है।
परिवेश तिवारी, सिविल लाइन थाना प्रभारी
Published on:
31 Mar 2023 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
