11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संत अम्मा अद्दी की मासिक वर्सी धूमधाम से मनाई गई

सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग दरबार में संत माता अद्दी की मीठी याद में मासिक वर्सी मनाई गई

less than 1 minute read
Google source verification
Monthly anniversary of Saint Amma Addi was celebrated with pomp

Monthly anniversary of Saint Amma Addi was celebrated with pomp

बिलासपुर सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग दरबार में संत माता अद्दी की मीठी याद में मासिक वर्सी मनाई गई ।इस अवसर पर संगत द्वारा सुखमणि साहिब का पाठ किया गया एवं रागी जत्था द्वारा गुरबाणी, कीर्तन कर साथ संगत को निहाल किया गया। इस अवसर पर सेवादारी डॉ.हेमंत कलवानी ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि अद्दी अम्मा की वर्सी उत्सव पर पांच -पांच मोमबत्ती उनके फोटो के समझ श्रद्धा पूर्वक प्रज्वलित करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। कार्यक्रम के समापन पर गुरु का अटूट लंगर वरताया गया जिसे बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों ने ग्रहण किया एवं दरबार के मुख्य प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी जी ने विश्व कल्याण के लिए अरदास की इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में नानक पंजवानी सोनू मूलचंदानी, डॉ.हेमंत कलवानी, पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, प्रकाश जज्ञासी, नानक पंजवानी, राजकुमार कलवानी का विशेष सहयोग रहा।