26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: आवेदन पर 175 से अधिक कर्मियों को मिला सशर्त अवकाश, गंभीर बीमारी से पीड़ित कर्मियों के आवेदन पर निर्णय नहीं…

CG Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों के अवकाश के आवेदनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

2 min read
Google source verification
,

CG Election 2023: आवेदन पर 175 से अधिक कर्मियों को मिला सशर्त अवकाश, गंभीर बीमारी से पीडि़त कर्मियों के आवेदन पर निर्णय नहीं...

बिलासपुर। CG Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों के अवकाश के आवेदनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रिटर्निंग ऑफिसर ने अब तक 175 से अधिक कर्मचारियों को 4-5 दिनों का सशर्त अवकाश स्वीकृत किया है। जबकि गंभीर बीमारियों से पीडि़त कर्मचारियों के अवकाश आवेदन पर अब तक निर्णय नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: नल में टोंटी, टॉयलेट में दरवाजा व पीने का साफ पानी नहीं, बाहर से खरीद रहे दवाएं...

चुनाव आचार संंहिता लागू होने के बाद से जिले के शासकीय कर्मचारियों ने अवकाश आवेदन देना शुरू किया है। इनमें मुख्य रूप से कर्मचारियों ने मां के बीमार होन और अस्पताल में भर्ती होने के कारण अस्पताल में रुकने के नाम पर अवकाश मांगा है।


इसके साथ ही कई महिला कर्मियों ने बच्चा छोटा होने और गर्भवती होने का हवाला देकर चुनाव ड्यूटी से नाम विलोपित करने की मांग की है। इसके साथ ही ऐसे भी कर्मचारी हैं जिन्होंने बेटे का इंटरव्यू और ट्रेनिंग होने पर साथ जाने के लिए छुट्टी के लिए आवेदन शामिल हैं। रिटर्निंग ऑफिसर ने अवकाश मांगने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी लगने की स्थिति में तत्काल उपस्थित होने की शर्त पर अवकाश स्वीकृत किया है।

यह भी पढ़ें: दोस्त की पत्नी को वाट्सऐप मैसेज भेजने से मना करने गए युवक की चाकू मारकर हत्या

गंभीर समस्या व बीमारी से संबंधित 20 आवेदन
जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों में 20 कर्मचारी ऐसे हैं जिन्होंने अपनी गंभीर बीमारी और समस्या का हवाला देते हुए चुनाव ड्यूटी से पूरी तरह अलग करने की मांग की है। इसमें कैंसर की बामरी के साथ हाथ पैर नहीं चलने और चलने में असमर्थ होने वाले कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। इन आवेदनों पर अब तक स्वीकृति नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्था बनाएं- शरण

11 से 14 दिन तक का अवकाश...
कई कर्मचारियों ने व्यक्तिगत समस्याओं का हवाला देते हुए अवकाश के लिए आवेदन किया है, जिसमें 11 और 14 दिनों का अवकाश मांगा गया था। इसके साथ ही कई कर्मचारियों ने 4-5 दिनों का अवकाश भी मांगा था। परिस्थितियों के अनुसार रिटनर्टिंग ऑफिसर ने अति आवश्यक होने की स्थिति में 11-14 दिनों तक का अवकाश स्वीकृत किया है। वहीं 4-5 दिनों का अवकाश मांगने वालों को सामान्य तौर पर स्वीकृति दी गई है।

यह भी पढ़ें: CG Election Breaking : चुनाव से पहले आदिवासी नेता सूरजु टेकाम गिरफ्तार, भाषण में बोले- भाजपाइयो को काट डालो...

सबसे ज्यादा जीजीयू के कर्मचारियों ने मांगी छुट्टी
चुनाव ड्यूटी में गुरुघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। अवकाश मांगने वालों में सबसे ज्यादा संख्या जीजीयू के कर्मचारियों की है। अब तक 90 से अधिक कर्मचारियों ने अवकाश की मांग की है, जिनमें से कम अवधि 4-5 दिनों का अवकाश ही स्वीकृत किया गया है।