21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉरिशस से मिसेज इंडिया यूनिवर्स ग्लोब का ताज जीतकर आई शहर की ऋचा जैन

मॉरिशस में आयोजित मिसेज इंडिया यूनिवर्स ब्यूटी कांटेस्ट में मिसेज इंडिया यूनिवर्स ग्लोब का ताज जीतकर आई शहर की ऋचा जैन

1 minute read
Google source verification
मॉरिशस से मिसेज इंडिया यूनिवर्स ग्लोब का ताज जीतकर आई शहर की ऋचा जैन

मॉरिशस से मिसेज इंडिया यूनिवर्स ग्लोब का ताज जीतकर आई शहर की ऋचा जैन

बिलासपुर. हर चीज के दो पहलू है एक अच्छा और एक बुरा, दृढ़ इच्छा से और अच्छा सोचकर कुछ किया जाए तो सब कुछ अच्छा भी होता है, और अपने सपने भी पूरे होते हैं। शादी के बाद अक्सर महिलाएं सोचती है कि वे कुछ कर नहीं सकती और चुप बैठ जाती है। लेकीन ऐसा नहीं है, अपने विल पॉवर को जगाएं तो सब कुठ संभव है। यह बातें मॉरिशस में आयोजित मिसेज इंडिया यूनिवर्स ब्यूटी कांटेस्ट में मिसेज इंडिया यूनिवर्स ग्लोब का ताज जीतकर आई शहर की ऋचा जैन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
मिसेस इंडिया यूनिवर्स ब्यूटी कॉन्टेस्ट में मिसेस इंडिया यूनिवर्स ग्लोब का ताज जीतकर आई शहर के मंगला चौक निवासी ऋचा जैन नें रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा की। 37 वर्षीय ऋचा के पति पेशे से कांट्रेक्टर है और उसके दो बच्चे भी है। होमटाऊन आगरा और मुंबई से ताल्लूक रखने वाली ऋ चा नें बताया कि शादी के पहले से ही उसे मॉडलिंग का शौक था, लेकीन शादी के बाद वह फैमिली और बच्चों में सिमट कर रह गई। लेकिन अपने सपनें को बरकरार रखा जिसमें उनकी फैमिली ने भी पूरा सर्पोट कियाएऔर जब माह जूलाई में रायपुर में ऑडिशन में इनका चयन हुआ। चयन के बाद ऋचा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इंडिया के स्पांन्सर तुषार धाीवाल एवं अर्चना तोमर के सलेक्शन के बाद 12 से 19 अक्टूबर के बीच मॉरिशस में आयोजित मिसेस इंडिया यूनिवर्स ब्यूटी कॉन्टेस्टमें हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश से आए लगभग 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता अबोव 35 एवं बिलो 35 दो वर्गो में आयोजित था। जिसमें अबोव 35 से मिसेस इंडिया यूनिवर्स ग्लोब का खिताब ऋचा के सर पर सजा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढऩे की सोच रखने वाली ऋचा आगे समाज सेवा करना चाहती है।