कलेक्टोरेट परिसर में लगभग 25 हजार वर्गफीट में मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण किया गया है। 16 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से बनाए गए मल्टीलेवल कार पार्किंग में बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के अलावा दो फ्लोर और बनाया गया है,जिसमें 257 कार और 333 बाइक पार्किंग की क्षमता है। 27 दिन पूर्व 13 मई को सीएम भूपेश ने इसका शुभारंभ किया था। शुभारंभ के बाद से निगम और ट्रैफिक पुलिस अधिकारी पार्किंग में वाहन पार्क करने के लिए लगातार सड़कों पर कर्मचारियों को तैनात किया था। पिछले 5 दिनों पुलिस के नदारद रहने पर फिर से लोग चार पहिया और दो पहिया वाहनों को कलेक्टोरेट के सामने सड़क किनारे पार्क करने लगे हैं। इससे सड़क पर फिर से जाम लगने लगा है।
बरसों पुरानी समस्या, फिर वहीं स्थिति
शहर का सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्त इलाका नेहरू चौक-कलेक्टोरेट और उसके आसपास का क्षेत्र है जहां पार्किंग और ट्रैफिक की समस्या हमेशा बनी रहती है। सभी शासकीय कार्यालय,न्यायालय इसी क्षेत्र में है इसलिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। मल्टीलेवल कार पार्किंग के शुरू होने से पार्किंग और ट्रैफिक की समस्या निजात मिलने के दावे किए गए थे। पार्किंग सड़क पर होने की समस्या पुरानी थी, लेकिन मल्टीलेवल पार्किंग बनने के बाद भी फिर से वहीं स्थिति बन गई है।
पुलिस कर्मी पीछे नहीं, देखकर दूसरों ने भी पार्क किए वाहन
नियम का पाठ पढ़ाने वाले पुलिस कर्मी 6 दिन पहले तक सड़क किनारे कार खड़ी करने वालों को मल्टीलेवल पार्किंग भेजने का काम कर रहे थे, लेकिन वहीं पुलिस कर्मी अब अपने वाहन कलेक्टोरेट के सामने सड़क किनारे खड़ी करने लगे हैं। शुक्रवार को सड़क किनारे पुलिस कर्मी वाहन खड़ी कर जिला न्यायालय की ओर चले गए। इसे देखकर दूसरे लोगों ने अपने वाहन सड़क किनारे खड़ी कर दिए।
मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन पार्क करने लगातार कर्मचारियों को तैनात कर हिदायत दी जा रही है। नहीं मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
संजय साहू
डीएसपी, यातायात