scriptNagpur-bilaspur Train cancel list : SECR take a Mega Block | Train Alert : मुंबई रूट की कई ट्रेनें फिर से हुई रद्द, SECR रेलवे ने जारी किया सूची, देखें | Patrika News

Train Alert : मुंबई रूट की कई ट्रेनें फिर से हुई रद्द, SECR रेलवे ने जारी किया सूची, देखें

locationबिलासपुरPublished: Jul 27, 2023 03:59:22 pm

Nagpur-bilaspur Train cancel list : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर मेगा ब्लॉक कर कई ट्रेनों को रद्द किया है। हालांकि मेगा ब्लॉक से एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें प्रभावित नहीं होगी

train_cancel_1.jpg
बिलासपुर. Nagpur-bilaspur Train cancel list : नागपुर से बिलासपुर ट्रेन से सफर करने वालों की फिर से परेशानी बढऩे वाली है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर मेगा ब्लॉक कर कई ट्रेनों को रद्द किया है। हालांकि मेगा ब्लॉक से एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें प्रभावित नहीं होगी। सभी अपने तय समय अनुसार ही चलेंगी। रेलवे ने सिर्फ पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया है। साउथ ईस्ट सेंटर रेलवे बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग का कार्य करेगी। जिसके चलते कुछ गाडिय़ों का परिचालन 28 से 29 जुलाई तक प्रभावित रहेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.