30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

Naxal Encounter: नक्सलियों की मौत का बवंडर! 31 के मारे जाने पर डिप्टी CM साव ने कही ये बड़ी बात, देखें VIDEO

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर रविवार को मुठभेड़ में 1000 से ज्यादा जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया।

Google source verification

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर रविवार को मुठभेड़ में 1000 से ज्यादा जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया। इसके साथ ही दो जवान बलिदान हो गए और दो जवान घायल भी हुए हैं। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बीजापुर में हमारे जवानों ने बहादुरी के साथ 31 नक्सलियों को मार गिराया है। मैं इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं। यह प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाने के संकल्प की दिशा में एक बड़ा कदम है। 2 जवानों ने अपनी जान गंवाई है और मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

फिलहाल जवानों सभी 31 के शव रिकवर कर लिए गए हैं। मुठभेड़ बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में हुई। फिलहाल सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। वहीं, मृत नक्सलियों की शिनाख्त भी की जा रही है।

इस साल 81 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक 81 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें से 65 बस्तर संभाग में ही ढेर हुए हैं। इसमें बीजापुर सहित 7 जिले शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक 2024 में अलग-अलग मुठभेड़ों में जवानों ने 217 नक्सलियों को ढेर किया था।