
NEET Result 2024: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित नीट परीक्षा में कॉपी जांचने में गड़बड़ी सामने आई है। छात्रा की याचिका पर हाईकोर्ट ने राज्य शासन को स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश देते हुए अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद रखी है। याचिका में बताया गया है कि छात्रा के दो प्रश्न के गलत उत्तर देने पर माइनस मार्किंग की गई है। किन्तु एक सही प्रश्न पर कोई अंक नहीं दिया गया।
शासन की ओर से बताया गया कि, कम्प्यूटर ने उस प्रश्न को रीड नहीं किया। निराला नगर बिलासपुर निवासी छात्रा 5 मई 2024 को आयोजित नीट परीक्षा में शामिल हुई। परिणाम घोषित होने के बाद कम अंक मिलने पर उसने ओएमआर शीट निकलवाई। इसमें छात्रा के एक सही प्रश्न के नम्बर ही नहीं दिए गए।
वहीं दो प्रश्न पर माइइस मार्क दिए गए। छात्रा की याचिका पर शुक्रवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा, जस्टिस सचिन सिंह राजपूत की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान शासन की ओर से कोर्ट को बताया गया कि प्रश्न क्रमांक 24, 34 व 116 में माइनस मार्क हैं। वहीं प्रश्न क्रमांक 141 को कम्प्यूटर ने रीड नहीं किया है।
शासन के जवाब पर याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि उक्त प्रश्न का सही उत्तर दिया गया है। उसमें नंबर दिए जाने पर छात्रा के अंक बढ़ जाएंगे। कोर्ट ने कम्प्यूटर द्वारा प्रश्न को रीड नहीं करने के जवाब को गंभीरता से लिया है। जवाब के लिए समय देते हुए मामले को दो सप्ताह बाद निर्धारित किया गया है।
Updated on:
22 Jun 2024 01:21 pm
Published on:
22 Jun 2024 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
