
नए कलेक्टर संजय अलंग ने संभाला पदभार
बिलासपुर पत्रिका. राज्य सरकार ने डॉ. संजय अलंग को बिलासपुर का नया कलेक्टर बनाया है। बिलासपुर के पूर्व कलेक्टर पी दयानंद का विगत दिन विदाई समारोह आयोजित किया वहीं नवागत कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने पदभार ग्रहण किया। इससे वे पहले २०१४ से १६ तक मुंगेली में कलेक्टर रहे, इसके बाद मंत्रालय में थे। वहीं कलेक्टर पी दयानंद का तबादला हो गया है, उनको रायपुर में प्रबंधक संचालक समग्र शिक्षा बनाया गया है।
...........................................
कलेक्टर पी दयानंद ने बिना किसी दबाव के काम करने दिया अवसर
बिलासपुर. सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के मंथन सभागार में कलेक्टर पी.दयानंद को अधिकारियों और कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने कलेक्टर को पुष्प गुच्छ, बुकेंऔर माला पहना कर स्वागत किया। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने कलेक्टर के कार्यकाल को याद किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में बताया कि पी.दयानन्द के कार्यकाल में बिना तनाव और दबाब में काम करने का अवसर मिला। इस दौरान कलेक्टर ने अभिभावकों की तरह कर्मचारी हित और संवर्धन के लिए काम किया। ना किसी पर दबाव बनाया और न ही अनावश्यक दबाब कर्मचारियों को महसूस करने दिया। उन्होंने सेनापति की तरह नेतृत्व किया। इस दौरान मातहत कर्मचारियों को उनके अनुभवों से सीखने का अवसर भी मिला। उनके कार्यकाल में जिले में कई योजनाओं का ना केवल सफल क्रियान्यवयन किया गया बल्कि कई क्षेत्रों में जिला प्रशासन को जगह-जगह सम्मानित होने का अवसर भी मिला। निश्चित रूप से कलेक्टर पी.दयानन्द के जिले के प्रति लगाव को भी कभी नहीं भुलाया जा सकता है। अधिकारियों ने कहा कि स्मार्ट सिटी से लेकर स्वच्छता अभियान सहित कई ऐसी योजनाओं में बिलासपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया। शहरवासियों के साथ कार्यक्रम और सहभागिता करके कलेक्टर के रूप में पी दयानंद ने बेहतर कार्य किया है। उनके काम में निष्पक्षता, ईमानदारी झलकती थी और यही उनका मूलमंत्र है। मालूम हो कि एक दिन पहले ही छत्तीसगढ़ शासन ने कलेक्टर पी.दयानन्द को मंत्रालय में प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा एवं संचालक राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद (एससीईआरटी) पद की जिम्मदारी दी है। सोमवार को कलेक्टोरेट स्थित मंथन सभागार में जिला और कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों ने पी.दयानन्द को भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस.उईके, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी फरिहा आलम सिद्दकी, संयुक्त कलेक्टर एस.के. गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर दिव्या अग्रवाल, आशुतोष चतुर्वेदी समेत कलेक्टोरेट के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
Published on:
25 Dec 2018 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
