बिलासपुर

संजय तरण पुष्कर: तीन दिन में भरेगा पानी, स्वीमिंग पूल की सफाई का काम पूरा, मिलेंगी ये नई सुविधाएं !

कार्य पूरा करा लिया

less than 1 minute read
संजय तरण पुष्कर: तीन दिन में भरेगा पानी, स्वीमिंग पूल की सफाई का काम पूरा, मिलेंगी ये नई सुविधाएं !

बिलासपुर. नगर निगम प्रशासन ने संजय तरण पुष्कर को 10 मई नई व्यवस्था के साथ शुरू कराने के लिए सफाई कार्य पूरा करा लिया है। सोमवार से तरणताल को भरने के लिए पंप को चालू कराया जाएगा तीन दिन में इसके भरने की उम्मीद है।

सीयू के छात्र की मौत के बंद स्वीमिंग पूल को 10 मई से शुरू कराने में अमला जुटा है। पूल के पानी को खाली करने के बाद शनिवार से यहां सफाई कार्य कराया गया। रविवार को सफाई का काम लगभग पूर्ण हो गया है। शाम को एक बार फिर धुलाई कराई गई है सोमवार से यहां के दो पंप को चालू कराकर पूल में पानी भरा जाएगा। 50 मीटर लंबे, 25 मीटर चौड़ और 18 मीटर गहरे पुल को भरने के लिए दो पंपों को 24 घंटे चलाया जाएगा जिससे इस पूल के 3 दिन में भरने की उम्मीद जताई जा रही है।

होंगे बाउंसर, थंब मशीन से एंट्री के लिए खुलेगा गेट
निगम प्रशासन ने हादसे में हुए एक छात्र की मौत के बाद संजय तरण पुष्कर में नई व्यवस्था लागू की है। नई व्यवस्था के तहत अब यहां गेस्ट को पूरी तरह बंद कर केवल नियमित सदस्यों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए गेट और थंब इंप्रेशन मशीन लगवायी जाएगी। सदस्य के थंब लगाने के बाद ही गेट प्रवेश के लिए खुलेगा। किसी तरह के विवाद की स्थिति से निबटने के लिए निगम प्रशासन ने यहां दो बाउंसर तैनात करने का निर्णय लिया है।

Published on:
06 May 2019 05:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर