13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाईवाल की हत्या करने वाले आरोपियों का नहीं मिला सुराग, परिजनों से हो रही पूछताछ

आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद नाली में फेंका था।

3 min read
Google source verification
Murder

खाईवाल की हत्या करने वाले आरोपियों का नहीं मिला सुराग, परिजनों से हो रही पूछताछ

बिलासपुर. जरहाभाठा सिंधी कॉलोनी में शनिवार रात गोड़पारा के खाईवाल की हत्या करने वाले आरोपियों का सुराग दूसरे दिन भी पुलिस नहीं लगा पाई। रविवार को घटना स्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस को खून से सनी तलवार नाली में मिली, जिसे आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद नाली में फेंका था। आरोपियों का सुराग लगाने पुलिस उनके परिजनों को हिरासत में लेकर उनके मोबाइल के जरिए आरोपियों का लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। गोंडपारा निवासी अमित नंदवानी उर्फ पुच्ची पिता अशोक नंदवानी (26) धारा 306 के मामले में जेल में बंद था। 4 अगस्त को वह जमानत पर छूटा था। सिंधी कॉलोनी निवासी सूरज करतारी, सन्नी थारवानी, उसके भाई विशाल, सागर और सुनील तलरेजा ने उसे मिलने के लिए रात 10 बजे सिंधी कॉलोनी बुलवाया। सिंधी कॉलोनी स्थित पंचायत भवन के सामने सन्नी और उसके साथी पहले से मौजूद थे। अमित साथियों से बात कर रहा था। अमित ने अपने साथी आकाश अधीजा पिता किशोर अधीजा को मोबाइल पर कॉल कर बुलवाया था। आकाश उससे मिलने पहुंचा था। तभी सन्नी 5 मिनट में आने की बात कहकर चला गया। कुछ देर बाद वह लखन के साथ तलवार लेकर लौटा और अमित पर हमला कर दिया। लखन ने पास रखी गुप्ती से अमित के सीने व पसली पर हमला किया। सूरज, सुनील, सागर और विशाल दौड़कर पंचायत भवन के पीछे गए और तलवार व पिस्तौल लेकर आ गए। सूरज व उसके साथियों ने अमित पर तलवार से हमला किया, और पिस्तौल से गोली मार दी। घटना को देख रहे आकाश को मारने के लिए सुनील तलरेजा ने उसे तलवार लेकर दौड़ाया। आकाश ने भागकर अपनी जान बचाई। कुछ देर बाद आकाश मौके पर पहुंचा और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आकाश व सिंधी कॉलोनी निवासी अनिल के साथ अमित को उपचार के लिए अपोलो पहुंचाया। कुछ देर बाद अमित नंदवानी की मौत हो गई।

परिजनों ने पुरानी रंजिश पर लगाया हत्या का आरोप : घटना के बाद पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई जीतू नंदवानी, चाचा राजा नंदवानी और भाई संजू का बयान दर्ज किया। जीतू ने पुलिस को बताया कि अमित और सूरज करतारी के बीच पिछले कुछ महीनों से लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार विवाद भी हो चुका। अमित के चाचा राजा नंदवानी और भाई ने बयान में कहा कि मृतक और सूरज करतारी ने मिलकर मिक्सचर बनाने का व्यापार शुरू किया था। व्यापार में सूरज ने गड़बड़ी कर दी। इस पर अमित ने उसे व्यवसाय से अलग कर दिया था। तब से सूरज अमित से रंजिश रखने लगा था। परिजनों के बयान के बाद पुलिस घटना के चश्मदीद गवाह की तलाश कर रही है।
24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग : घटना के बाद से फरार आरोपियों का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस ने आरोपियों के 5 परिजनों को हिरासत में लिया है। पुलिस मोबाइल जब्त कर कॉल डिटेल खंगाल रही है।

नाली में मिली खून से सनी तलवार : घटना के दूसरे दिन रविवार सुबह पुलिस ने घटना स्थल की बारीकी से जांच की। घटना स्थल के पास नाली में पुलिस को खून से सनी एक तलवार मिली है। पुलिस अनुमान लगा रही है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी तलवार नाली में फेंककर भाग निकले।
50 से अधिक लोगों ने देखा : रविवार को पुलिस ने घटना की शिकायत करने वाले आकाश अधीजा समेत 4 लोगों के बयान दर्ज किए। इसमें बताया गया कि अमित पर जिस समय आरोपी हमला कर रहे थे, आसपास करीब 50 लोग घटना को देख रहे थे। लेकिन तलवार और पिस्तौल देखकर किसी ने भी अमित को बचाने का साहस नहीं दिखाया।
आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा : आरोपियों को पकडऩे टीम दूसरे प्रदेशों में भेजी गई है। मोबाइल से लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।
नीरज चंद्राकर, एएसपी