26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAINFALL / मानसून की आस ने खूब रुलाया , पिछले 24 घंटों में यहाँ नहीं गिरी पानी की एक भी बूँद

जिले में 1 से 30 जून तक 747.4 मिलीमीटर वर्षा (rainfall in bilaspur) , पिछले 24 घंटे में किसी भी तहसील में बारिश नहीं हुई (no rainfall from 24 hours), अब तक सबसे अधिक वर्षा तखतपुर तहसील में (weak monsoon)

2 min read
Google source verification
monsoon will come 30 june in gwalior

Delay in monsoon in mp astro weather forecast monsoon alert

बिलासपुर . जिले में बीते 24 घंटे में किसी भी तहसील में बारिश नहीं हुई (weak monsoon in chhattisgarh) । एक से तीस जून तक सबसे अधिक बारिश तखतपुर तहसील में दर्ज की गई (monsoon in bilaspur)।

जिले का हाल ये रहा की लोग काले बादलों को देखने के लिए तरस गए। अगर बादल छाए भी तो बरसे नहीं। मानसून की आस लगाए बैठे लोगों के चहरों पर पानी की एक बूँद भी नहीं पड़ी। हालांकि रविवार की सुबह शहरवासियों के लिए सुहानी रही। सुबह से ही बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलती रही।

READ MORE - किशोरी से 2 साल तक देह व्यापार कराने वाले 10 में से 1 आरोपीे ने की खुदकुशी

आपको बता दें की बिलासपुर में मानसून को 22 से 25 जून तक आने का अनुमान लगाया गया था लेकिन शुरू के कुछ दिन बरसने के बाद अब बादल ठन्डे पड़ गए हैं। शहरवासी अभी भी घनघोर वर्षा और अरपा में पानी बहते देखने का इंतज़ार कर रहे हैं।

Bilaspur district of chhattisgarh in 24 hours" src="">

सुन्दर होता है रिवर व्यू से अरपा का दृश्य (arpa river)
भारी बारिश होने पर अरपा नदी में पानी बहता हुआ देख सकते हैं। ये दृश्य शहर के रिवर व्यू (arpa river view) से देखा जा सकता है। अरपा में पानी आते हैं शहरवासी बड़ी संख्या में रिवर व्यू पर एकत्रित होकर अपना शाम व्यतीत करते हैं।

READ MORE - भीड़ बढ़ी तो बनाया जुगाड़, ट्रेन के डिब्बों में नहीं बल्कि अब यहां बैठकर यात्री कर रहे सफर

तहसील - बीते 24 घंटे में वर्षा,मिमी.में - 1 से 30 जून तक तहसीलों में वर्षा,मिमी. में
बिलासपुर - 0.0 - 50.0
बिल्हा - 0.0 - 69.6
मस्तूरी - 0.0 - 90.0
तखतपुर - 0.0 - 186.2
कोटा - 0.0 - 91.2
पेंड्रारोड - 0.0 - 117.0
पेंड्रा - 0.0 - 71.0
मरवाही - 0.0 - 72.4

औसत वर्षा 93.4 मिमी.
जिले में 1 से 30 जून तक आठ तहसीलों की औसत वर्षा 93.4 मिलीमीटर दर्ज की गई है। विगत दस वर्षों के आधार पर एक से तीस जून तक का औसत वर्षा 136.6 मिमी. दर्ज किया गया है। यह जानकारी भू-अभिलेख सूत्रों ने दी ।