16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Notice to Teachers: स्कूल खुलते ही शिक्षकों की बड़ी लापरवाही! DEO की छापेमारी से मचा हड़कंप, 19 को नोटिस जारी

Notice to Teachers: बिलासपुर में स्कूल खुलने के बाद भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं और कुछ स्कूलों में ताले लटक रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी के एक्शन के बाद लापरवाह स्कूल स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है।

19 शिक्षकों और कर्मचारियों को नोटिस जारी (फोटो सोर्स- पत्रिका)
19 शिक्षकों और कर्मचारियों को नोटिस जारी (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Notice to Teachers: जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल तिवारी ने शासकीय स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान शासकीय हाई स्कूल जरहाभांठा सिंधी कॉलोनी, शासकिय पूर्व एंव प्राथमिक शाला मंगला और शासकिय उ.मा. शाला सिरगिट्टी का हाल देखकर शिक्षा अधिकारी में भौचक रह गए। स्कूल में छात्र तो पहुंच गए थे, लेकिन शिक्षक गायब रहे।

शासकीय हाई स्कूल जरहाभाठा अंबिका साहू, रितेश्वरी चतुर्वेदी, संगीता यादव और सभी व्याख्याता गायब थे। यहां तक स्कूल का लिपिक रितुपर्ण का अटेंडेस बुक में 29 मई 2025 से 17 जून 2025 तक हस्ताक्षर नहीं था। इसी तरह प्राथमिक शाला मंगला में यूआरसी वासुदेव पाण्डेय द्वारा सुबह 7.30 बजे औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्कूल बंद था।

वहीं प्रधान पाठक, शिक्षक और शिक्षिकाएं अनुपस्थित थे। शिक्षकों की इस लापरवाही का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इन सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। वर्ही शिक्षकों के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर उनका एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े: CG Suspend News: PM आवास राशि वितरण में फर्जीवाड़ा! पंचायत सचिव हुए निलंबित, जांच में हुआ ये बड़ा खुलासा

छात्रों को बांटी पुस्तकें

निरीक्षण केदौरान शास.उ.मा.शाला सिरगिट्टी में शासन द्वारा दी गई नि:शुल्क पुस्तकों की स्क्रनिंग की गई। वहीं छात्रों को इन पुस्तकों का वितरण भी किया गया। इसके अलावा यूडाइस एवं अपार आईडी को समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

गांव के स्कूलों का हाल बदहाल

ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय स्कूलों का हाल तो सबसे बुरा है। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों का गायब रहना आम बात है। इसकी शिकायत भी आएदिन होते रहती है। बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है।