11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अब छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की कवरेज भी होगी online stream, घर बैठे लाइव देख पाएंगे मुकदमों की बहस

Chhattisgarh High Court : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में प्रकरणों की सुनवाई पक्षकार व आम जनता अब घर बैठे लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से हाईकोर्ट छत्तीसगढ़ की वेबसाइट में देख सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग मंगलवार को शुरू की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
high__court_2.jpg

बिलासपुर . छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में प्रकरणों की सुनवाई पक्षकार व आम जनता अब घर बैठे लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से हाईकोर्ट छत्तीसगढ़ की वेबसाइट में देख सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग मंगलवार को शुरू की गई। हाईकोर्ट में आयोजित 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने ध्वजारोहण किया।

यह भी पढें : शराब पीने वाले पतियों पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कही बड़ी बात, ध्यान से पढ़ें

ध्वजारोहण के बाद उन्होंने नवनिर्मित विस्तार भवन एवं अतिरिक्त कोर्ट रूम के साथ ही न्यायिक कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग, 22 जिलों के ई-सेवा केन्द्र, ई-गेट पास के संबंध में मोबाइल एप और ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन का भी उद्घाटन किया।आमजनों को कॉजलिस्ट, एएफआर. जजमेंट, महत्वपूर्ण सूचनाएं और निविदाओं की जानकारी पूर्व से ही वेबसाइट से प्राप्त हो रही है।

यह भी पढें : छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी शैलजा कुमारी का बड़ा बयान, कहा- मेरिट और परफॉर्मेंस से तय होंगे टिकट, जानें बड़ी बातें

नए सॉफ्टवेयर, टेलीग्राम चैनल का भी उदघाटन

इस अवसर पर यातायात संबंधी चालानों के संबंध में जिला अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा जगदलपुर के वर्चुअल कोर्ट और न्यायिक अधिकारीगण के न्यायिक विमर्श के संबंध में साफ्टवेयर का भी उदघाटन किया गया। इसी कड़ी में 4 नए टेलीग्राम चैनल का भी उद्घाटन किया गया।

नए बने 7 कोर्ट रूम में जज करेंगे सुनवाई

हाईकोर्ट में विस्तार भवन निर्माण हुआ है जिसमें 7 अतिरिक्त कोर्ट रूम हैं। हाईकोर्ट द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 16 अगस्त 2023 से नवनिर्मित विस्तार भवन में कोर्ट रूम क्रमांक 17 एवं 18 में जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल व जस्टिस संजय कुमार जायसवाल द्वारा प्रकरणों की सुनवाई प्रारंभ कर दी गई है। चीफ जस्टिस द्वारा कोर्ट रूम क्रमांक 16 में प्रति शुक्रवार को द्वितीय पाली में दोपहर 2.15 बजे से प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी।