13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दांत टूट गए हैं तो अब बुजुर्गों को मुफ्त में बत्तीसी भी देगी सरकार

बुजुर्गों को अब मुफ्त में बत्तीसी देगी। इसके लिए जिले में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
teath

teath

बिलासपुर. बुजुर्गों को अब मुफ्त में बत्तीसी देगी। इसके लिए जिले में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 9 दिसंबर को सद्भावना भवन गुरूकुल गौरेला में , 10 व 11 दिसंबर को यहां तिलक नगर के सामुदायिक भवन में सुबह 10 से आयोजित किया जाएगा।

भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत नीति आयोग ने छत्तीसगढ़ राज्य के 13 जिलों को चिन्हाकित किया है। इस योजना के अंतर्गत बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम दांत (बत्तीसी ), नजर (पॉवर ) के चश्में, ट्रायपॉड, टेट्रापॉड , व्हीलचेयर , वाकिंग स्टिक आदि उपकरणों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।

परीक्षण शिविर 9 से
जिले में इन उपकरणों के वितरण के लिए वरिष्ठ नागरिकों का परीक्षण शिविर 9 से 11 दिसंबर तक जिले में आयोजित किया जाएगा । इसमें 9 दिसंबर को शिविर गौरेला के सद्भावना भवन गुरूकुल जनपद पंचायत गौरेला में सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया है। इस शिविर में गौरेला, पेंड्रा एवं मरवाही के बीपीएल वरिष्ठ नागरिक शामिल हो सकेंगे । 10 दिसंबर को यहां तिलक नगर छत्तीसगढ़ भवन के सामने सामुदायिक भवन में सुबह 10 बजे से शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में तखतपुर ,कोटा एवं मस्तूरी विकासखंड के वरिष्ठ नागरिकों का परीक्षण किया जाएगा। 11 दिसंबर को तिलक नगर के सामुदायिक भवन में ही बिल्हा विकासखंड एवं बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का परीक्षण किया जाएगा।

ये दस्तावेज साथ लाना जरूरी
परीक्षण शिविर में आने वाले बुजुर्गों को ये दस्तावेज के साथ शिविर में आना है। इनमें बीपीएल कार्ड, सीनियर सिटीजन पेंशन कार्ड का प्रमाण पत्र जो जिला प्रशासन द्वारा किया गया हो। जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी दुर्बलता प्रमाण पत्र , आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड जिसमें सीनियर सिटीजन की जन्मतिथि का उल्लेख हो । एक पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ लाना अनिवार्य है। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने समाज कल्याण के संयुक्त संचालक एच. खलखो को शिविर का नोडल अधिकारी बनाया है।