
CG Railway Station: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 3 के पास एक युवक और युवती को सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकतें करते देखा गया। यह घटना लगभग 10 मिनट तक चलती रही, लेकिन वहां से गुजर रहे लोग सहित रेलवे कर्मचारी और अधिकारी भी तमाशबीन बने रहे।
वीडियो वायरल होने के बाद यात्रियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। यह स्थान आरपीएफ और जीआरपी थाना के पास होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। यात्रियों ने कहा कि रेलवे स्टेशन जैसी सार्वजनिक जगह पर ऐसी घटनाएं असहज स्थिति पैदा करती हैं और यह सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों के खिलाफ है।
इस घटना के बाद समाजसेवियों और स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सार्वजनिक स्थानों की गरिमा बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदार है और प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना चाहिए।
Updated on:
14 Jan 2025 01:13 pm
Published on:
14 Jan 2025 01:12 pm

बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
