11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरभट्टी कला : अखंड नवधा रामायण का आयोजन, बह रही भक्ति की बयार

चोरभट्टी कला में 30 मार्च से अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है। इस अद्वितीय कार्यक्रम के अंतर्गत, समस्त ग्रामवासी भव्य कलश यात्रा के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके शाम 7 बजे से 9 दिनों तक मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की संगीतमय कथा प्रसंग का आनंद लिया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Organization of Akhand Navadha Ramayana, wind of devotion is blowing

Organization of Akhand Navadha Ramayana, wind of devotion is blowing

बिलासपुर चोरभट्टी कला में 30 मार्च से अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है। इस अद्वितीय कार्यक्रम के अंतर्गत, समस्त ग्रामवासी भव्य कलश यात्रा के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके शाम 7 बजे से 9 दिनों तक मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की संगीतमय कथा प्रसंग का आनंद लिया जा रहा है। इस अद्वितीय आयोजन में आचार्य पं. प्रदीप उपाध्याय के नेतृत्व में समस्त पूजन कार्य संपन्न किए जा रहे हैं। प्रवचनकर्ता श्री चंद्र प्रकाश साहू ने इस महाकाव्य के महत्व को व्याख्यान के माध्यम से साझा किया। उन्होंने कहा ‘राम’ दो अक्षर का नाम कोई साधारण नाम नहीं है बल्कि इसके पीछे कई बड़े-बड़े और गूढ़ अर्थ छिपे हुए हैं। कहा भी जाता है कि राम से बड़ा राम का नाम है। राम नाम की महिमा के प्रभाव से पत्थर भी तैरने लगते हैं। रामायण इसके अलावा, 9 दिनों तक राम भंडारा का आयोजन भी किया गया है, जो युवा वर्ग को धर्म से जोडऩे का प्रयास है। युवा साथियों द्वारा रामायण पाठ के माध्यम से धार्मिक ज्ञान को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही, सभी मानस मण्डली को श्रीफल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है।