
यात्रीगण कृप्या ध्यान देवे, 35 पैसे खर्ज करने पर आईआरसीटीसी देता है 10 लाख का बीमा, आन लाइन बुकिंग के दौरान भरे यह आप्शन
बिलासपुर. भारतीय रेलवे सफर के दौरान रिजर्वेशन करने वाले यात्रियों को दुर्घटना बीमा की सुविधा देता है। आन लाइन टिकट बुकिंग के यात्रियों को 35 पैसे प्रति पैसेजन बीमा की सुविधा का एक आफ्शन दिया जाता है। टिकट बुक करने के दौरान यात्री बीमा की सुविधा का लाभ लेने दिए आफ्शन में क्लीक करते है लेकिन मैसेज के माध्यम से आने वाले फर्म जिसमें नामनी की डीटेल भरनी होती है उसे नहीं भरते। यात्रियों को यात्रा के दौरान अगर किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते है तो इंश्योरेंस के तहत उन्हें सहायता राशी उपलब्ध हो सकती है।
नामिनी फार्म न भरने की स्थिति में अगर यात्री किसी दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो उस कंडीशन में यात्री के परिजनों को यह साबित करना होगा कि वह दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति के ब्लड रिलेटिव है। बालसोर हादसे में मृतको के रिस्तेदार बन कर कई लोग सामने आ रहे है। लेकिन नामिनी फर्म न भरा होने के कारण उन्हे काफी परेशानी उठानी पड़ सकती हैं, क्योकी ब्लड रिलेटीव होने का प्रमाण उन्हें देना होगा। रेलवे अधिकारियों ने अपील की है कि यात्रा के दौरान बीमा का आफ्शन क्लीक करने के बाद नामनी का फार्म जरूरी भरे क्योकी यह आप के लिए फायदे मंद व अपने परिजनों को परेशानी के लिए काफी सहायक साबित हो सकता है।
यात्रा के दुर्घटना में पांच तरह का क्लैम देने का प्रावधान
0. एक्सीडेंटल दुर्घटना मौत होने पर 10 लाख रुपए
0. स्थायी कुल विकलांगता आने पर 10 लाख रुपए
0. स्थायी आंशिक विकलांगता 7 लाख 50 हजार तक
0. चोट के लिए अस्पताल में भर्ती खर्च अधिक्तम 2 लाख रुपए
0. नश्वर अवशेषों का परिवहन के लिए 10 हजार तक का खर्च देती है।
एसईसीआर की आरआईसीटीसी के पास नहीं फर्म भरने वालो के आंकड़े
बिलासपुर एसईसीआर जोन के आईआरसीटीसी कार्यलय में टिकट फर्म भरने के दौरान बीमा लेने वाले यात्रियों में इंश्योरेंश लेने वाले कितने यात्री नामनी फर्म भरते है, इसकी जानकारी नहीं है।
आईआरसीटीसी यात्रियों को टिकट सुविधा के दौरान 35 पैसे प्रति व्यक्ति बीमा की सुविधा उपलब्ध कराता है। दुर्घटना होने की स्थिति में मानक के अनुसार बीमा की सुविधा का लाभ यात्रियों को मिल सकता है। नामनी फर्म भरने पर यात्रियों को ही सुविधा होगी, और न भरने पर परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
सुभाष गहलोत, आईआरसीटीसी अधिकारी
Published on:
12 Jun 2023 12:30 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
